Advertisment

SBI, HDFC, ICICI बैंक के ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से निकाल सकते हैं पैसे, जानिए पूरी प्रक्रिया

बदलते समय के साथ आजकल बैंकिंग के तरीके में भी काफी बदलाव आया है।लोग नकदी निकासी के लिए बैंकों में लंबी कतारों में खड़े होने के बजाय एटीएम से नकदी निकालना पसंद करते हैं। पहले इसके लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

author-image
Kumar pintu
SBI, HDFC, ICICI बैंक के ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से निकाल सकते हैं पैसे, जानिए पूरी प्रक्रिया

Cardless Transactions: बदलते समय के साथ आजकल बैंकिंग के तरीके में भी काफी बदलाव आया है।

Advertisment

लोग नकदी निकासी के लिए बैंकों में लंबी कतारों में खड़े होने के बजाय एटीएम से नकदी निकालना पसंद करते हैं। पहले इसके लिए डेबिट कार्ड की जरूरत होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

आजकल कई बैंक हैं जो ग्राहकों को कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा देते हैं।

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक या आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं और बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं तो हम आपको आसान प्रोसेस बता रहे हैं।

Advertisment

SBI ग्राहक ऐसे कर सकते हैं कार्डलेस निकासी-

- अगर स्टेट बैंक के ग्राहक बिना कार्ड के एटीएम से कैश निकालना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें YONO ऐप की मदद लेनी होगी.

-सबसे पहले YONO ऐप पर लॉगइन करें और उसमें YONO कैश विकल्प चुनें।यहां आप जितने पैसे एटीएम से निकालना चाहते हैं, वह रकम भरें।
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक रेफरेंस नंबर आएगा.
-इसके बाद आपको एसबीआई एटीएम पर जाना होगा।
-यहां आपको योनो कैश विकल्प का चयन करना होगा और एटीएम में रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा।
-इसके बाद योनो ऐप में कैश निकासी पिन डालें।
-इसके बाद आप एटीएम से कैश निकाल सकेंगे.

ICICI बैंक के ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के इस तरह निकाल सकते हैं कैश-

-आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा भी प्रदान करता है।
-इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में iMobile ऐप डाउनलोड करना होगा।
-यहां कार्डलेस कैश निकासी विकल्प चुनें।
-इसके बाद आप जितना पैसा निकालना चाहते हैं वह राशि यहां दर्ज करें।
-इसके बाद 4 अंकों का पिन डालें।
-इसके बाद आपके मोबाइल पर 6 अंकों का पिन आएगा.
-अब अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक एटीएम पर जाएं और अपना 4 नंबर का पिन डालें।
-इसके अलावा आप बिना कार्ड के भी आसानी से कैश निकाल सकेंगे।

Advertisment

एचडीएफसी बैंक बिना एटीएम कार्ड के भी कर सकता है कैश निकासी-

-बिना कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग में लॉगइन करना होगा।
-आगे यहां आपको फंड ट्रांसफर विकल्प का चयन करना होगा।
--फिर कार्डलेस कैश निकासी का विकल्प चुनना होगा।
-फिर आपको डेबिट खाता और लाभार्थी विवरण दर्ज करना होगा।
-इसके बाद आप जितना कैश निकालना चाहते हैं, वह रकम यहां डालें।
-फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
-फिर अगले 24 घंटों के भीतर किसी भी एचडीएफसी एटीएम पर जाएं और वहां कार्डलेस कैश निकासी विकल्प चुनें।
अपना ओटीपी दर्ज करें.
-इसके बाद बिना कार्ड के आसानी से कैश निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-  

MP Weather Update: एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, जानें अगले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Advertisment

Weather Update Today: दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन

Aaj Ka Panchang: कन्या में सूर्य का प्रवेश, पहले से विराजे चंद्रमा, ये बना रहे हैं शुभ मुहूर्त, पढ़ें आज का शुभ मुहूर्त

sbi business news in hindi business news icici bank HDFC BANK atm transactions Cardless Transactions ICICI Bank Cardless Transactions SBI Cardless Transactions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें