अमेरिका। जानी मानी अमेरिकन रैपर और सिंगर कार्डी Cardi B बीने जून के महीने में एक न्यूड फोटो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। जिसके बाद अब उनके घर खुशखबरी आई है। दरअसल, कार्डी बी दूसरी बार मां बन गई हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।
बता दें कि, कार्डी ने 4 सितंबर को बेटे को जन्म दिया है। कार्डी Cardi B ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अस्पताल की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वे और उनके पति और बेटे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही, इस परफेक्ट फैमिली फोटो के रिप्लाई में लोग इस कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं।
इसके साथ ही, घर आए Cardi B नए मेहमान के स्वागत के लिए कपल खासा खुश है। कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट भी जारी किया है। बयान में कपल ने कहा कि, आखिरकार अपने बेटे से मिलकर हम काफी खुश हैं। उसे परिवार और दोस्तों से इतना प्यार मिल चुका है कि हम उसे उसकी बहन से मिलवाने के लिए बेसब्र हैं।
कार्डी के पति और सिंगर ऑफसेट Cardi B ने भी एक तस्वीर शेयर कर लोगों को ये खुशखबरी दी। इस तस्वीर में ऑफसेट ने अपने नवजात को सीने से लगाया हुआ है। इससे पहले कार्डी बी ने 28 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक न्यूड फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। मालूम हो, कार्डी बी और ऑफसेट ने साल 2017 में शादी की थी। देखिए कार्डी की वायरल तस्वीर….