Advertisment

Cardi B: अमेरिकन रैपर ने दिया बेटे को जन्म, फैंस के साथ शेयर की परफेक्ट फैमिली पिक्चर

जानी मानी अमेरिकन रैपर और सिंगर कार्डी Cardi B बीने जून के महीने में एक न्यूड फोटो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। जिसके बाद अब....

author-image
Bansal News
Cardi B: अमेरिकन रैपर ने दिया बेटे को जन्म, फैंस के साथ शेयर की परफेक्ट फैमिली पिक्चर

अमेरिका। जानी मानी अमेरिकन रैपर और सिंगर कार्डी Cardi B बीने जून के महीने में एक न्यूड फोटो के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। जिसके बाद अब उनके घर खुशखबरी आई है। दरअसल, कार्डी बी दूसरी बार मां बन गई हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।

Advertisment

बता दें कि, कार्डी ने 4 सितंबर को बेटे को जन्म दिया है। कार्डी Cardi B ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अस्पताल की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वे और उनके पति और बेटे नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही, इस परफेक्ट फैमिली फोटो के रिप्लाई में लोग इस कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं।

[caption id="attachment_75914" align="aligncenter" width="859"]Cardi B Family Picture Cardi B Family Picture[/caption]

इसके साथ ही, घर आए Cardi B नए मेहमान के स्वागत के लिए कपल खासा खुश है। कपल ने एक जॉइंट स्टेटमेंट भी जारी किया है। बयान में कपल ने कहा कि, आखिरकार अपने बेटे से मिलकर हम काफी खुश हैं। उसे परिवार और दोस्तों से इतना प्यार मिल चुका है कि हम उसे उसकी बहन से मिलवाने के लिए बेसब्र हैं।

Advertisment

कार्डी के पति और सिंगर ऑफसेट Cardi B ने भी एक तस्वीर शेयर कर लोगों को ये खुशखबरी दी। इस तस्वीर में ऑफसेट ने अपने नवजात को सीने से लगाया हुआ है। इससे पहले कार्डी बी ने 28 जून को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक न्यूड फोटो शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। मालूम हो, कार्डी बी और ऑफसेट ने साल 2017 में शादी की थी। देखिए कार्डी की वायरल तस्वीर....

View this post on Instagram

A post shared by Cardi B (@iamcardib)

Bansal News bansal baby boy Cardi B Cardi B baby Cardi B Family Picture Hollywood Celebrity News Hollywood Cinema Gossip hollywood news Latest Hollywood News Offset Today Top Hollywood News ऑफसेट कार्डी बी कार्डी बी बेबी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें