/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/car-tax-know-how-much-tax-is-levied-on-the-most-purchased-car-at.jpeg)
नई दिल्ली। यदि आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपको यह पता नहीं है कि उसपर कितना टैक्स लगेगा तो आइए जानते हैं कि कार खरीदने में टैक्स के रूप में आपको कितने रूपए पेमेंट का करना पड़ेगा।
अगर हम आंकड़ो को देखें तो बजट कारों में मारुति सुजुकी की ऑल्टो की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। यह कार बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में टॉप 5 में लगातार बनी हुई है। जिसका कारण इसमें मिलने वाला अच्छा माइलेज है। इसमें मेंटीनेंस चार्ज भी अन्य कारों मुकावले बहुत कम लगता है। इसके साथ ही पूरे देश में आसानी से इसकी सर्विस भी मिल जाती है। आइए जानते है अगर आप इसको खरीदते हैं तो कितना टैक्स देना पड़ेगा।
दिल्ली में मारुति सुजुकी ऑल्टो के बेस मॉडल पर एक्स-शोरूम प्राइज 3,25,000 रूपए है। इस कार पर कुल 28% जीएसटी (14% CGST+ 14% SGST) लगाया गया है। इसके साथ ही 1% का Compensation Cess भी लगता है। इस हिसाब से इसमें कुल 29% टैक्स लगता है। अगर हम टोटल प्राइज से टैक्स हटा दे तो इसकी कीमत 2,51,368 रुपये हो जाती है। मतलब आपके द्वारा ऑल्टो के बेस मॉडल पर टोटल 73,632 रुपये टैक्स का पेमेंट करना पड़ता है। यही नहीं ऑल्टो के प्राइज में में इंश्योरेंस के रूप में 1,00,011 रुपये जुड़े होते है। यानी ऑल्टो के टोटल कीमत पर 40% से ज्यादा दूसरे खर्चे जुड़े होते हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो (ऑन रोड प्राइस)
एक्स-शोरूम कीमत- 3,25,000 रुपये
आरटीओ- 15,830 रुपये
इनश्योरेंस - 17,549 रुपये
अन्य टैक्स (Fastag सहित)- 2000 रुपये
..............................................................
ऑन-रोड कीमत (दिल्ली)- 3,60,379 रुपये
क्यों मिडिल क्लास को सबसे ज्यादा भा रही मारुति ऑल्टो
मिडिल क्लास फैमली यदि कार खरीदना चाहती है तो उसकी पहली कार के रूप में पहली पसंद मारुति ऑल्टो होती है। इसका पहला कारण यह होता है कि यह कम बजट में मिल जाती है। पिछले कुछ सालो में 5 लाख से कम प्राइज रेंज की कारो की बिक्री बढ़ी है। भारतीय मार्केट में मारुति ऑल्टो के मुकावले में कई कंपनियों ने ग्राहको को अपने ओर आकर्षित करने के लिए 5 लाख से कम कीमत में गाड़ियों को लांच किया है। जैसे हुंडई सैंट्रो, रेनॉ क्विड, डैटसन गो और टाटा टियागो के साथ कई गाड़ियां शामिल हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें