/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-12-3-1.jpg)
सतना। MP News: जैन संत विद्यासागर की समाधि लेने पर उनके अंतिम दर्शन में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। कार में 6 लोग सवार थे, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग सुरक्षित हैं।
छत्तीसगढ़ के चनद्रगिरि जा रहे कार सवार
बताया गया कि सतना जिले के 6 लोग रविवार की सुबह विद्यासागर के अंतिम दर्शन करने जा रहे थे। ये लोग कार से सतना से छत्तीसगढ़ के चनद्रगिरि के निकले थे। करीब दोपहर 12 बजे उनकी कार डोरंगगढ़ के पास हादसे का शिकार हो गई।
कार नदी में जा रही जिससे 3 लोगों की मौत हुई है। मरने वाले तीनों लोगो व्यापारी थे। बताया जा रहा है कि हादस कैसे हुआ अभी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है।
हादसे में इनकी गई जान
हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टाकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हुई है। वहीं वर्धमान जैन, अप्पू जैन एवं अंशुल जैन सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
परिवार वाले घर देख रहे थे, समाधि का लाइव प्रसारण
परिवार वालों को जब हादसे की खबर मिली, तब वे जैन मुनि विद्यासागर महाराज के समाधि लेने का लाइव प्रसारण देख रहे थे। तीनों मृतकों के परिवार वालों पर अब दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। जैन समाज के लोगों को इसकी जैसे ही खबर लगी तो वे भी मृतकों के घर पुंहचे। स्थानीय लोगों ने भी घटना पर दुख जताया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें