नई दिल्ली। हर किसी का Car Loan Tips: सपना होता है उसके Car Loan Tips पास भी एक कार kaise paye jaldi car loan हो। पर रुकावटें तब mera finence news आती हैं जब हम फायनेंशली lifestyle news स्ट्रॉंग नहीं होते। ऐसे में आपके एक बेहतर आप्शन आता है कार लोन का। लेकिन आपको बता दें किसी भी प्रकार का लोन लेने में अगर कुछ बातों की सावधानी नहीं रखते हैं तो ये लोन आपकी सहूलियत की जगह आपकी टेंशन बना देगा। ऐसे में बेहद जरूरी है कुछ टिप्स। तो चलिए आपको हम बताने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।
आपको बता दें कस्टमर की जरूरत, इनकम और रिपेमेंट कैपेसिटी देखकर बैंक आसानी से कार के लिए फंडिंग कर देते हैं। लेकिन कार लोन लेने से पहले अगर कस्टमर खुद ही कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, तो उसे न केवल बेहतर डील मिल सकेगी, बल्कि बिना परेशानी के लोन अप्रूव भी जाएगा। तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ खास टिप्स
बजट से बाहर न जाएं
कहते हैं जितनी चादर हो उतने ही पैर पसारने चाहिए। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने के लिए कार लोन प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें इस दौरान ध्यान देने की बात ये है कि आप जो कार लेना चाहते हैं तो उसकी कीमत कितनी है। साथ ही अगर आप इसे लेते हैं तो क्या आप इसे मैनेज कर पाएंगे। यानि आप आपनी आय यानि इनकम के हिसाब से उसे आसानी से रिपेमेंट कर पाएंगे या नहीं। इसलिए जरूरी है कि आप हमेशा अपनी बजट और खर्चों के अनुसार ही कार लोन चुनें।
लोन टेन्योर जरूर देखें
कार लोन लेते समय दूसरी ध्यान देने वाली जरूरी बात है लोन रिपेमेंट टेन्योर। आपको देखना होगा कि लोन रिपेमेंट टेन्योर कितना है। अगर आप कार लोन कर रहे हैं तो इसके लिए लोन टेन्योर काफी अहम होता है। इसे आप बेहद आसानी से ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर की मदद से जान सकते हैं। इससे आपको लोन के लिए अप्लाई करने का बेहतर ऑप्शन मिल सकेगा।
चेक कर लें एलिजिबिलिटी
लोन के लिए एक जरूरी और ध्यान देने वाली बात एलिजिबिलिटी को लेकर है। यानी आप जिस बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं उसके क्राइटेरिया में फिट आते हैं या नहीं। आपको बता दें कई बैंक ऐसे भी हैं जो प्री-ओन्ड कारों यानी सेकंड हैंड कारों के लिए लोन नहीं देते हैं। अगर आप इस तरह की कोई कार लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको ध्यान रखना होगा। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि वो आपके बेस्ट कार लोन की जानकारी दे।
CM Rise School Big Breaking : इन स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती, 10 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू
मजबूत रखें क्रेडिट स्कोर
कोई भी बैंक जब आपको लोन देता है तो उसके पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करता है। वो देखता है कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है या नहीं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ही बैंक का आप पर भरोसा ज्यादा मजबूत होगा। कस्टमर का क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है तो बैंक जरूरत के मुताबिक लोन अमाउंट अप्रूव कर सकता है। इसके अलावा, कस्टमर कई तरह के डॉक्यूमेंट देने से भी बच जाते हैं।
यह भी पढ़ें : Best Five Bank For Home Loan: सपनों के घर के लिए लेना चाहते हैं सस्ते होम लोन, चुन सकते हैं ये बैंक
11 जून से लगातार इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, फटाफट निपटा लें बैंक से जुड़े काम