/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Car-Loan-Offers-scaled-1.jpg)
Car Loan Offers : देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो जाएंगी। बीते दो साल कोरोना काल के चलते बेरंग निकल गए, साथ ही आम आदमी को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा। लेकिन इस साल सब कुछ ठीक होने के चलते बैंकिग, ऑटोमाबाइल और रिटेल मार्केट (Banking, Automobile and Retail Markets) में बंपर बिक्री होने की उम्मीद जताई जा रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए ऑटो लोन को 8 फीसदी के आसपास रखा जा सकता है। उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को कई ऑफर मिल सकते है। आज हम आपको देश के ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे है जो सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन दे रहे है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - देश का यह सरकारी बैंक 7 साल टेन्योर के लिए 7.65 फीसदी ब्याज दर पर लोन देता है। अगर किसी ने 10 लाख रुपये का ऑटो लोन लिया है तो उसे 15,412 रुपये की EMI चुकानी होगी।
भारतीय स्टेट बैंक - देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक 07 साल के कार्यकाल के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन पर 7.9 प्रतिशत का ब्याज लेता है। जिसकी वजह से उसकी EMI 15,536 रुपये होगी।
HDFC बैंक - देश का सबसे बड़ा प्राइवेट HDFC बैंक 7.95 प्रतिशत के साथ, कार लोन सबसे सस्ते देने में तीसरे नंबर पर है। इस बैंक की कार लोनी की EMI 15,561 रुपये होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा - HDFC बैंक की तरह, बैंक ऑफ बड़ौदा भी 7.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर नया कार लोन प्रदान करता है।
ICICI बैंक - देश का दूसरा बड़ा प्राइवेट बैंक ICICI बैंक 8 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ कार लोन देता है। यह बैंक का लोन 10 सबसे सस्ते ऑफर्स में से एक है।
पंजाब नेशनल बैंक - 8.15 फीसदी के के साथ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) उन लेंडर्स की लिस्ट में है जो सबसे कम रेट पर कार लोन दे रहे हैं। सात साल के टेन्यार के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन पर 15,661 रुपये की EMI का भुगतान करना होगा।
बैंक ऑफ इंडिया - सरकारी लेंडर बैंक ऑफ इंडिया का कार लोन 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ आता हैं। इसकी EMI 15,711 रुपये बनती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें