Advertisment

MP News: बस की टक्कर से कार 35 फीट गहरी खाई में गिरी, आईआईटी प्रोफेसर का परिवार था सवार

इंदौर। जिले के खंडवा रोड पर मंगलवार रात को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस कार में आईआईटी के प्रोफेसर सवार थे।

author-image
Agnesh Parashar
MP News:  बस की टक्कर से कार 35 फीट गहरी खाई में गिरी, आईआईटी प्रोफेसर का परिवार था सवार

इंदौर। जिले के खंडवा रोड पर मंगलवार रात को एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस कार में आईआईटी के प्रोफेसर सवार थे।

Advertisment

उन्होंने बताया कि एक बस ने उनकी कार एख बस ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार सड़क के किनारे 35 फीट नीचे खाई में जा गिरी।

इस कार में प्रोफेसर के अलावा परिवार के लोग भी मौजूद थे।

पुलिस ने दी घटना की जानकारी

घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र स्थित बाबा चौपाटी के पास हुआ है।

जिस बस ने कार को टक्कर मारी है वह भीकनगांव जा रही थी। कार सामने से आ रही थी बस काफी तेज रफ्तार में थी।

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि कार जैसे ही मोड़ पर पहुंची तो दोनों में जोरदार भिड़त हो गई जिससे कार खाई में जा गिरी।

कार में सवार लोगों को आईं चोटें

पुलिस ने कहा है कि कार में बिराचंद्रा खाड़ानका,उनकी पत्नी ललिता आचार्य,बेटे सनजराम लूहन और सनजराम निशान मौजूद थे।

इस हादसे में बिराचंद्रा को सिर में चोट आई है। ललिता के हाथ में फ्रेक्चर है। बच्चे भी मामूली घायल हुए है।

Advertisment

चिड़ियाबदक घूमकर लौट रहा था परिवार

पुलिस ने बताया है कि कार में सवार प्रोफेसर का नाम बिराचंद्रा है। साथ ही उनकी पत्नी भी एख रासायनिक वैज्ञानिक हैं।

परिवार समेत प्रोफेसर चिड़ियाबदक घूमने गए थे। लौटते समय ये हादसा हुआ है।

स्थानीय लोगों ने की मदद

प्रोफेसल बिराचंद्रा ने बताया कि सीट बेल्ट के कारण एयरबैग खुल गए थे जिससे उनकी जान बच गई।

Advertisment

वहीं हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि बस में सवार लोगों ने भी उनकी मदद की है।

मैहर में हुआ भीषण सड़क हादसा

नवगठित मैहर जिले के नादन थाने के अंतर्गत बरहिया ग्राम में तेज रफ्तार ने तीन घरों के चिराग बुझा दिए।

ट्रक के पीछे घुसी कार दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। हादसे में घायल तीनों युवकों को मैहर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकत्सिकों ने मृत घोषित कर दिया।

मरने वाले युवक जबलपुर के निवासी बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Foods For Dry Skin In Winter: सर्दियों की डाइट में शामिल करें ये 6 सुपरफूड, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Impact Of Climate Change: विज्ञान मंत्रालय का शोध, भारत के ये क्षेत्र आगामी वर्षों में होंगे भीषण लू की चपेट में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

आईआईटी प्रोफेसर बिराचंद्रा, सड़क हादस इंदौर, चिड़ियाबदक, मैहर सड़क दुर्घटना, सिमरोल थाना, IIT Professor Birachandra, Road Accident Indore, Chidiyabadak, Maihar Road Accident, Simrol Police Station

maihar road accident Chidiyabadak IIT Professor Birachandra Road Accident Indore Simrol Police Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें