Advertisment

Car Fire in Bhopal: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कार जलकर खाक, इस हालत में कार सवार

Car Fire in Bhopal: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरी तरह जलकर खाक हो गई कार, कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, सभी सुरक्षित हैं।

author-image
Sanjeet Kumar
MP News: डॉक्टर बेटी ने उठाया बड़ा कदम, हाल ही में पीजी एमडी में हुआ था एडमिशन, जांच में जुटी पुलिस

   हाइलाइट्स 

  • शॉट सर्किट से हुआ हादसा, कार जलकर खाक 

  • कार सवार ने कूदकर बचाई अपनी जान 

  • कार में आग लगने से दोनों ओर का ट्रैफिक जाम

Advertisment

भोपाल। Car Fire in Bhopal: शुक्रवार की देर शाम अचानक एक कार में आग लग गई। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बता दें कि कार में सवार लोगों ने कार में आग लगते ही कूदकर अपनी जान बचाई है।

जानकारी के अनुसार  एमपी नगर जोन-1 के पास डीबी मॉल के पास अचानक एक कार (Car Fire in Bhopal) में शॉट सर्किट हुआ। इससे कार में आग लग गई। कार जेल पहाड़ी रोज से बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर आ रही थी। तभी कार में अचानक आग लगती हुई नजर आई।

कार सवार तुरंत नीचे उतरे और अपनी जान बचाई। बता दें कि कार सवार सभी सुरक्षित हैं।

Advertisment

   देखते-देखते स्‍वाहा हो गई कार

कार में अचानक आग (Car Fire in Bhopal) लगने के बाद कार सवार तो उतर गए, लेकिन कार को आग की चपेट से नहीं बचा पाए। बीच रोड पर खड़ी कार में आग की लपटें लोगों को डरा रही थी।

दोनों तरफ से ट्रैफिक रोक दिया गया था। इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कार (Car Fire in Bhopal) सवार इस घटना से बेहद खबरा गए थे। घटना के बाद कार सवार अपने घर किसी अन्‍य वाहन से चले गए।

संबंधित खबर:Clerk Suicide: वन विभाग से बर्खास्‍त क्‍लर्क ने पत्‍नी के साथ लगाई फांसी, ऑफिस में शराब पीते वायरल हुआ था वीडियो

Advertisment

   ट्रैफिक हुआ जाम

बीच रोड पर चल रही कार में अचानक आग (Car Fire in Bhopal) लगने पर कार चालक ने कार को बीच रोड पर ही छोड़कर बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

वहीं कार में आग (Car Fire in Bhopal) लगते देखे दोनों ओर से डीबी मॉल के पास ट्रैफिक रोक दिया गया था। इससे करीब आधा घंटे तक लोग दोनों ओर खड़े रहे, हालांकि कार पूरी तरह से जल गई।

सिर्फ उसका लोहा बचा है। जब यहां से ट्रैफिक शुरू हुआ तो करीब आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में ट्रैफिक पहले की तरह ही शुरू हो गया था।

Advertisment

संबंधित खबर: J&K Fire: बर्फबारी के बीच होटल में लगी आग, लोगों ने अनोखे तरीके से बुझाई आग, वायरल हुआ वीडियो

hindi news Bansal News bhopal news MP news madhya pradesh news mp news today MP update news Car Fire in Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें