रीवा। मध्यप्रदेश से लगे यूपी बार्डर पर एक पेट्रोल पंप पर ईंधन फिलिंग करवाते वक्त कार में अचानक आग लग गई। यह नजारा देख पेट्रोल पंप पर खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आस-पास के लोग भी घबरा गए। बताया गया कि करीब आधे घंटे में ही यह कार पूरी जल गई।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
यह पूरा मामला रीवा जिला और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सीमावर्ती इलाके में स्थित पेट्रोल पंप का है। शार्ट सर्किट की वजह से कार में लगना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के साथ ही मौके पर पहुंची चाकघाट फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी लगने पर चाकघाट और नारीबारी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागा
जानकारी के मुताबिक चाकघाट कस्बे से कुछ ही दूरी पर यह पेट्रोल पंप स्थित है। कार में आग लगते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर दूर जाकर खड़ा हो गया। पेट्रोल पंप पर फिलिंग स्टेशन के बिलकुल करीब जलती कार को देख कर्मचारियों और पेट्रोल भराने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जहां यह घटना हुई यह इलाका नेशनल हाईवे 30 से लगा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कार में आग लगने की वजह से कोई जन हानि नहीं हुई है।