Advertisment

DL challan : अब नहीं कटेगा चालान; कार-बाइक चलाने वालों को करना होगा यह काम

DL challan : अब नहीं कटेगा चालान; कार-बाइक चलाने वालों को करना होगा यह काम, Car-bike challan will not be deducted now

author-image
Bansal News
DL challan : अब नहीं कटेगा चालान; कार-बाइक चलाने वालों को करना होगा यह काम

DL challan : कार-बाइक चलाने वालों के लिए अब चालान कटने का डर नहीं रहेगा। उन्हें इससे छुटकारा मिल सकता है। दरअसल, किसी भी वाहन चालक के लिए सड़क पर कार-बाइक या कोई और वाहन के साथ ड्राइविंग लाइसेंस लेकर चलना पड़ता है और यदि वह इसे साथ रखना भूल जाते हैं, तो कई बार ट्रैफिक पुलिस द्वारा उनका चालान भी काट दिया जाता है। ऐसे में अब वाहन चालकों के पास DigiLocker ऐप का आप्शन आ गया है, जिसमें आप अपना डीएल (DL) आसानी से रख सकते हैं। इस ऐप के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्रदान की गई है।

Advertisment

Digilocker एक इस तरह का ऐप है, जिसमें हर तरह के डॉक्यूमेंट्स के लिए सेव करके रखा जा सकता है। इस ऐप में रखे गई डाक्यूमेंट की कापी के लिए ओरेजनल डाक्यूमेंट की ही तरह मान्यता दी जाती है। समय आने पर किसी भी स्थान पर मोबाइल के माध्यम से इसका उपयोग किया जा सकता है। इस ऐप के उपयोग के चलते अब किसी को भी अपने डीएल को साथ में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और चालान कटने का डर भी नहीं रहेगा। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

ऐसे करें DigiLocker का उपयोग

- गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाएं
- डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें
- डाउनलोड डिजिलॉकर को ओपन करें
- डिजिलॉकर अकांउट साइन-इन करें
- अकाउंट नहीं है तो क्रिएट अकाउंट करें
- डॉक्यूमेंट विकल्प में ट्रांसपोर्ट पैनल को सर्च करें
- ड्राइविंग लाइसेंस के विकल्प को सिलेक्ट करें
- ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के बारे में जानकारी दें
- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय चुनें
- ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें
- Get Document पर क्लिक करें
- इस तरह डिजिलॉकर में डीएल सेव हो जाएगा

driving license Challan car bike dl Digilocker traffic DigiLocker App Download DL challan document not be deducted challan now
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें