Advertisment

IND vs ENG: हार के बाद कप्तान कोहली का बयान, हम इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना पाए

हार के बाद कप्तान कोहली का बयान, हम इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना पाए Captain-Virat-Kohli-said-after-the-defeat-we-did-not-put-pressure-on-England

author-image
Bansal news
IPL 2021: उम्मीद है कि इंडियन प्रीमियर लीग के लिए हम मजबूत बायो-बबल बनाए रखेंगे- कोहली

image source : https://twitter.com/imVkohli

चेन्नई। ग्लैंड ने भारत (IND vs ENG)को चेन्नै में सीरीज के पहले मैच में 227 रन की करारी शिकस्त दी है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस हार के बाद माना कि उनकी टीम ने इंग्लैंड पर ज्यादा दबाव नहीं डाला। कोहली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैच के पहले हिस्से में हमने गेंद से उन पर जरूरी दबाव बनाया। कुल मिलाकर एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमें उन्हें नियंत्रण में रखना चाहिए था।'

Advertisment

भारत के सामने चौथी पारी में 420 रन का लक्ष्य था लेकिन मंगलवार को मैच के आखिरी दिन भारत की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई। कप्तान कोहली ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने चार विकेट लिए।

कोहली ने हालांकि कहा, 'तेज गेंदबाजों और अश्विन ने पहल पारी में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन साथ ही हमें रनों पर लगाम लगाने की जरूरत थी ताकि कुछ दबाव बनाया जा सके।' कोहली ने हालांकि माना कि यह विकेट की भूमिका भी काफी अहम रही। उन्होंने कहा, 'यह धीमा विकेट था और गेंदबाजों को उस तरह की मदद नहीं मिल रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिए छोर बदलना आसान हो गया था। ऐसा लगा कि पहले दो दिनों में विकेट से गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं थी।'

कोहली ने हालांकि इंग्लैंड की टीम को भी उनके खेल का श्रेय दिया। कोहली ने कहा, 'इंग्लैंड ने जिस तरह का खेल दिखाया उसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाया। हमारी बॉडी लैंग्वेज और जुनून स्तरीय नहीं था।'

Advertisment
Bansal News England virat kohli IND vs ENG Rishabh Pant test match england cricket team test series chennai match indiancricket team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें