Shershaah: रोंगटे खड़े कर देगी कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी, जानिए किस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘शेरशाह’

मुंबई। (भाषा) कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ ऑनलाइन प्रसारण मंच ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर 12 अगस्त को रिलीज होगी जिसमें अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ऑनलाइन प्रसारण मंच ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह फिल्म पिछले साल जुलाई में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
An ordinary man’s extraordinary journey of courage and valour. Extremely honoured, thrilled & excited to present #ShershaahOnPrime, releasing on 12th August only on @primevideoin.#Shershaah @SidMalhotra @Advani_Kiara @vishnu_dir @apoorvamehta18 pic.twitter.com/k2KHrAI9ny
— Karan Johar (@karanjohar) July 15, 2021
इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी और इसका निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है तथा फिल्म निर्माता करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन भी इसे बनाने में शामिल है। इस साल की शुरुआत में निर्माताओं ने कहा था कि फिल्म दो जुलाई को रिलीज होगी लेकिन महामारी की दूसरी लहर के बीच इसके डिजिटल रिलीज पर बात होने लगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने ट्वीट कर फिल्म के 12 अगस्त को रिलीज होने की घोषणा की।