IND VS SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट और रोहित की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 67 रन से बाजी मार ली है। इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 108 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
लेकिन मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, जब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका 98 रन पर खेल रहे थे, तब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद फेंकने से पहले आगे निकलने पर उन्हें रन आउट करके ‘मांकडिंग’ कर दिया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपील वापस लेकर पहले वनडे में विवाद होने से बचा लिया है।
*Shami Mankaded Shanaka and Rohit Sharma told Shami to withdraw the appeal…Good Gesture from the Indian Captain*❤️
Video Courtesy : SuperSport #INDvsSL #RohitSharma #Shami #mankading #IndianCricketTeam #ViratKohli pic.twitter.com/x1bIV2lGuh— Rohind N Mani (@rohind_) January 10, 2023
जानिए पूरी कहानी
पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर शनाका गेंदबाजी छोर पर खड़े थे और शतक से महज 2 रन दूर थे। शनाका इसके बाद शमी के गेंद फेंकने से पहले काफी आगे निकल गए तभी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें मांकडिंग’ कर आउट कर दिया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपील वापस ले ली। जिस वजह से शनाका शतक बनाने में कामयाब हो पाए। शनाका ने अगली गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 88 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए जिसके बावजूद 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम आठ विकेट पर 306 रन ही बना सकी और 67 रन से मैच हार गई।
Captain Rohit Sharma on why he withdrew the run out at non striker’s end appeal. pic.twitter.com/cZSo2tft8Q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2023