Rohit Sharma: भारत के टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट नहीं खेलेंगे। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला या दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं। रोहित ने BCCI को इन्फॉर्म किया है कि निजी कारणों की वजह से उनका शुरुआती 2 में से एक टेस्ट में खेलना मुश्किल है। अगर सीरीज शुरू होने से पहले उनका पर्सनल मैटर सुलझ गया तो वे सभी टेस्ट मैच खेलेंगे।
22 नवंबर से शुरू होगी BGT
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 22 नवंबर से शुरू होगी। पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। भारत ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पिछली 2 टेस्ट सीरीज जीती थीं।
रोहित शर्मा ने BCCI को किया इन्फॉर्म
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने BCCI को जानकारी दी है कि निजी कारणों की वजह से उनका शुरुआती 2 में से किसी एक टेस्ट में खेलना मुश्किल है। अगर सीरीज शुरू होने से पहले निजी मामला सुलझ गया तो वे सभी टेस्ट मैच खेलेंगे।
एडिलेड में 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच
टीम इंडिया 3 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में और दूसरा मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में होगा। इससे पहले, टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में 3 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया ने 2014 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है और इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में 2 सीरीज जीती हैं।
कौन करेगा कप्तानी ?
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा, ‘टीम में शुभमन गिल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे कुछ IPL कप्तान हैं। वे सभी युवा हैं, लेकिन उन्होंने जो मैच खेले हैं, उन्हें युवा कहना गलत होगा। इनमें लीडरशिप की क्षमता है, इसलिए अभी उपकप्तान के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है।’
कौन करेगा ओपनिंग ?
रोहित अगर पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं, तो टीम में शुभमन गिल और केएल राहुल के रूप में दो बैकअप ओपनर्स हैं। इसके अलावा, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन भी उस समय इंडिया-A टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे। इन तीनों में से कोई भी रोहित की जगह ओपनिंग कर सकता है। इसके अलावा, भारत ने देवदत्त पड्डीकल और रजत पाटीदार को भी इस साल टेस्ट डेब्यू का मौका दिया था। ये दोनों खिलाड़ी भी ओपनिंग कर सकते हैं।
रोहित की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने 2022 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी संभाली। उन्होंने अब तक 18 टेस्ट में से 12 मुकाबले जिताए हैं। भारत 4 मैच हारा और 2 ड्रॉ रहे।
ये खबर भी पढ़ें: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 105वें नंबर पर भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल की हालत भी हमसे अच्छी
कोलकाता में सॉल्टलेक इलाका: एक दुर्गा पंडाल में लोगों को जल संरक्षण के संदेश के लिए अनूठा प्रयोग