DC VS KKR: आईपीएल 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 4 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि मुकाबला दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला दिल्ली के लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरूआत बेहद खराब रही। पावरप्ले खत्म होने से पहले लिटन दास, वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। लेकिन दूसरे छोर पर जेसन रॉय ने पिच पर टिके रहे। कुलदीप का शिकार बनने से पहले रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन बनाए, जिसमें 5 चौका और 1 छक्का शामिल था।
रॉय के जाने के बाद ऐसा लगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स 100 रन के भीतर ही ऑल आउट हो जाएगा, लेकिन एक बार फिर कोलकाता के लिए संकट मोचक बने आंद्रे रसल। अंत तक डटे रहे रसल ने आखिरी ओवर में मुकेश के लगातार 3 गेंदों में लगातार 3 छक्के ठोक केकेआर का स्कोल 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 127 रन हो गया। दिल्ली के लिए इशांत नॉर्खियां, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट हासिल हुए।
128 रन का आसान लक्ष्य पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान वार्नर और पृथ्वी शॉ ने सधी हुई शुरूआत दिलाई। हालांकि शॉ (13) को चक्रवर्ती ने अपना शिकार बन लिया। लेकिन वार्नर अच्छे लय में दिख रहे थे। दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा वार्नर ने 57 रन का पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे।
आखिर में मनीष पांडे (21) और अक्षर पटेल ( ) की छोटी पारियों की बदौलत दिल्ली ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। आईपीएल में दिल्ली की यह पहली जीत है। वहीं बारिश के कारण स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और नीतीश राणा को 2-2 विकेट हासिल हुआ।