Bhopal CPA: भोपाल में राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) फिर शुरू होगा। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली से लौटकर इसकी जानकारी दी। सीएम मोहन ने केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और CPA शुरू करने के लिए फंड की मांग की। आपको बता दें शिवराज सरकार ने 3 मार्च 2022 को CPA को बंद किया था। अब सीएम मोहन पूर्व सीएम शिवराज का एक और फैसला पलटने की तैयारी में हैं।
सीएम मोहन ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि भोपाल नगर में राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) सड़कों, पार्कों और भवनों के निर्माण, विकास और रखरखाव के अलावा नजूल भूमि की सुरक्षा और विकास के कार्य करने वाली संस्था रही है।
दोबारा शुरू होगा CPA
सीएम मोहन ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस संस्था को पुनर्जीवित करने के लिए आर्थिक और तकनीकी सहायता का अनुरोध किया। इससे भविष्य में CPA दोबारा भोपाल शहर की विकास गतिविधियों में योगदान दे सके। केंद्रीय मंत्री खट्टर राज्य शासन को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात में ट्रांसपोर्टेशन के लिए रेल नेटवर्क की आवश्यकता पर बात की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश के सभी प्रोजेक्ट्स को केंद्र सरकार की… pic.twitter.com/EGv1WoEZuL
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 30, 2024
उज्जैन से दिल्ली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जाए
राजधानी दिल्ली में पिछले 20 घंटों में सीएम मोहन ने करीब 8 केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। सीएम मोहन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उज्जैन और दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का अनुरोध किया। सीएम मोहन ने बताया कि ओवर नाइट वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से महाकाल की नगरी उज्जैन आने वाले तीर्थ यात्रियों को महाकाल दर्शन में सुविधा होगी।
गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मिले
सीएम मोहन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। अब मध्यप्रदेश में निगम, मंडल, आयोग और समितियों में नियुक्तियों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीएम मोहन ने की मांग
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने दतिया और मुरैना को डिफेंस कॉरिडोर से जोड़ने की मांग की। प्रदेश में रक्षा क्षेत्र में निवेश के संबंध में विभिन्न प्रस्तावों पर भी विस्तार से बात की। सीएम मोहन ने बताया कि दतिया और मुरैना में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।
ये खबर भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने थामा बीजेपी का दामन, कृषि मंत्री शिवराज बोले- टाइगर अभी जिंदा है