Advertisment

कोल इंडिया का पूंजी व्यय दिसंबर तक 8,000 करोड़ रुपये

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

कोलकाता, तीन जनवरी (भाषा) कोल इंडिया लि. (सीआईएल) कंपनी में पूंजी प्रवाह से जुड़े मुद्दे होने के बावजूद चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2020 तक 8,000 करोड़ रुपये पूंजी व्यय कर चुकी है। कंपनी 2020-21 के अंत तक 13,000 करोड़ रुपये के संशोधित लक्ष्य को पूरा करने पर ध्यान दे रही है।

Advertisment

कोल इंडिया के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिये पूंजी व्यय लक्ष्य शुरू में 10,000 करोड़ रुपये था जिसे संशोधित कर 13,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये पूंजी व्यय बढ़ाने का निर्देश दिया है।

कंपनी के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे आंतरिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिये सरकार ने पूंजी व्यय लक्ष्य बढ़ाकर 13,000 करोड़ रुपये कर दिया है।’’

Advertisment

उसने कहा, ‘‘हम दिसंबर 2020 तक 8,000 करोड़ रुपये पूंजी व्यय कर चुके हैं और निश्चित रूप से 10,000 करोड़ रुपये का स्तर पूरा करेंगे। हम नये लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी।’’

कंपनी ने यह पूंजी व्यय क्रेन, माल उठाने और लदान में उपयोग होने वाली मशीनरी (अर्थ मूविंग मशीनरी) खरीदने, रेलवे लाइन बिछाने, खोज कार्यों और संयुक्त उद्यमों में निवेश आदि में किया है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें