Shikhar Dhawan Huma Qureshi Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर कई कॉमेडी रील्स शेयर करते रहते है। जिसमें वह कभी साथी भारतीय खिलाड़ियों के साथ तो कभी एक्ट्रेसेस संग नजर आते है। इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है। वायरल वीडियो में शिखर धवन और हुमा कुरैशी एक-दूसरे से फोन पर बात करते दिखाई दे रहे हैं। रील में धवन कॉल अटैंड करते हैं, तो हुमा सबसे पहले यही कहती हैं- अपना ब्याह नहीं हो सकता। इतना सुनकर धवन चौंक जाते हैं और तुरंत जवाब देते हैं- क्यों क्या हुआ? कल ही अपना ब्याह है। जिसके बाद हुमा ये बात सुनकार चौक जाती हैं और सॉरी बोलकर फोन काट देती हैं। फोन कटने के बाद हुमा को अपनी गलती का अहसास होता है कि उन्होंने गलत नंबर मिला था और धवन के साथ हो रहे धोखे का अंदाजा हो जाता है।
View this post on Instagram
बता दें कि धवन ने हाल ही में बॉलीवुड डेब्यू किया था। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सएल (Double XL) मूवी में गब्बर ने कैमियो रोल किया था। यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने राजश्री त्रिवेदी की भूमिका निभाई थी जबकि शिखर धवन का इस फिल्म में गेस्ट अपियरेंस था।