Advertisment

Cannes Film Festival 2023: पहली बार रेड कारपेट पर चार चांद लगाएगी सारा, जानिए बॉलीवुड के कौन से सितारे होगे शामिल

फ्रांस में होने वाले बड़े फेस्टिवल में सारा अली खान (  Sara Ali Khan) का डेब्यू नजर आएगा।

author-image
Bansal News
Cannes Film Festival 2023: पहली बार रेड कारपेट पर चार चांद लगाएगी सारा, जानिए बॉलीवुड के कौन से सितारे होगे शामिल

नई दिल्ली Cannes Film Festival 2023: जैसा कि, आप जानते है आज 16 मई से दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल कांस फेस्टिवल की शुरूआत होने वाली है वहीं पर इस भव्य आयोजन के मौके पर बॉलीवुड से भी सेलेब्स की मौजूदगी दर्ज रहेगी। फ्रांस में होने वाले बड़े फेस्टिवल में सारा अली खान (  Sara Ali Khan) का डेब्यू नजर आएगा।

Advertisment

हाल ही सारा की फिल्म का आया ट्रेलर

आपको बताते चले कि, यहां पर हॉलीवुड सितारों के साथ-साथ बॉलीवुड के भी ऐश्वर्या राय से लेकर प्रियंका चोपड़ा और मल्लिका शेरावत तक सितारों की मौजूदगी नजर आती है लेकिन अब सारा अली खान और इस साल अनुष्का शर्मा भी फेस्टिवल की रौनक बढ़ाएगी। बता दें कि, सारा अली खान का विक्की कौशल के साथ आने वाली फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' का ट्रेलर सामने आया है।

27 मई तक चलेगा कांस फेस्टिवल

आपको बताते चले कि, आज 16 मई से फ्रांस में होने वाले कांस फेस्टिवल की शुरूआत होने वाली है जहां पर फेस्टिवल 27 मई तक जारी रहेगा। इसके अलावा  फ्रांस में होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहेंगे। विक्की कौशल संग फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' में विक्की कौशल संग पहली बार एक्ट्रेस की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। लक्ष्मण उत्तेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह ए वतन मेरे वतन और मर्डर मुबारक में भी नजर आएंगी।

Sara Ali Khan Cannes 2023 zara hatke zara bachke cannes film festival festival de cannes Sara Ali Khan airport Sara Ali Khan Cannes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें