Cannes Film Festival 2023: दुनिया के सबसे बड़े शो में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023(Cannes Film Festival 2023) का आगाज हो गया है, फैंस से लेकर सितारों तक इस फेस्टिवल को लेकर उत्साहित हैं और अपनी अपनी तैयारियां जोरो शोरो पर कर रहे हैं। इस साल कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेस कान्स में अपना डेब्यू करने जारी हैं, इनमें पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी शामिल हैं। उन्होंने कान में डेब्यू किया और रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई। वो व्हाइट कलर के आउटफिट में किसी सिंड्रेला से कम नहीं लगीं। उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
‘सिंड्रेला’ बन दिखाया जलवा
व्हाइट कलर के गाउन में मानुषी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इसके साथ ही उनके लुक में जिससे चार चांद लगा दिए वह था उनका नेकपीस, इस नेकपीस ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मानुषी छिल्लर का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023(Cannes Film Festival 2023) में डेब्यू काफी शानदार और चर्चा का विषय बन गया है। इस्टाग्राम पर पूर्व मिस इंडिया मानुषी छिल्लर की तस्वीरें आग की तरह फैल गई हैं, और देखने वाले अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर
पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को ‘तेहरान’ (Tehran) मूवी में देखा जाएगा, जिसमें वो जॉन अब्राहम संग नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास वरुण तेज संग ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ भी है।
क्या और क्यों होता है कान्स फिल्म फेस्टिवल
गौरतलब है कि, 16 मई से 76वें कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है, ये फिल्म फेस्टिवल 16 मई से 27 मई तक चलेगा। इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में होने जा रहा है। इस बार का थीम, टिकट की कीमत और वेन्यू सब काफी खास है। बैसे इस बार कान्स में कई सारे सितारे डेब्यू करने जा रहे हैं। बॉलीवुड से अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर, अदिति राव हैदरी, सारा अली खान और सनी लियोन की नाम सामने आ रहा है, यह इस साल कान्स में डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ को कान फिल्म फेस्टिवल की स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। फैंस अपनी पसंदीदा सितारों को रेड कार्पेट पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Parliament New Building: जल्द मिलने वाला है नया संसद भवन! इस दिन हो सकता है उद्धघाटन
MP Board Result 2023: जरूरी खबर, मई के आखिरी में घोषित होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट
MI VS LSG: रोमांचक मुकाबले में मुंबई की हार, लखनऊ ने 5 रन से मारी बाजी