/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Patwari-Appointment-Issue.jpeg)
हाइलाइट्स
11 बजे से भोपाल में चल रहा उम्मीदवारों का प्रदर्शन
पटवारी नियुक्ति प्रक्रिया रोकने की मांग
उम्मीदवारों ने कहा- जांच रिपोर्ट को सार्वजानिक करे सरकार
MP Patwari Appointment Issue: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पटवारी नियुक्ति के विरोध में बुधवार, 28 फरवरी को उम्मीदवारों ने प्रदर्शन किया।
सुबह 11 बजे से भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे पर प्रदेशभर से आए युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
ज्योति टॉकीज चौराहे से उम्मीदवार रैली के रूप में सामान्य प्रशासन विभाग का घेराव करने निकले। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उम्मीदवारों का ये है अगला कदम
उम्मीदवारों ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर 28 फरवरी को किया गया प्रदर्शन सांकेतिक था। अब वे इसकी लड़ाई कोर्ट में लड़ेंगे।
हाई कोर्ट में याचिका दाखिल हो चुकी है, उस पर सुनवाई शुरु होना बाकी है। पहली सुनवाई के बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
कमलनाथ ने भी उठाए सवाल
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1762750472945852538
पटवारी भर्ती को लेकर हो रहे प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर कमलनाथ ने पोस्ट की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सरकारी उदासीनता की तिहरी मार से परेशान है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा सरकार ने युवाओं को नौकरी न देने का मन बना लिया है और प्रदेश को भ्रष्टाचार के रास्ते पर धकेल दिया है।
उम्मीदवारों ने तख्ती लेकर किया प्रदर्शन
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Patwari-Appointment-Issue-002-1-320x559.jpg)
आज भोपाल में एकत्रित हुए उम्मीदवारों ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। तख्ती में लिखा मध्यप्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू करो। एक साथ एक सुर में ये अभ्यर्थी नारा लगा रहे थे।
प्रदर्शन में लगे एमपी की राजधानी दिल्ली-दिल्ली के नारे
प्रदर्शन करने आए युवाओं ने इस दौरान कई नारे लगाए। तथाकथित चयनितों पर तंज कसते नारा लगाया गया एमपी की राजधानी दिल्ली…दिल्ली और प्रदेश में कितने जिले… नहीं पता, नहीं पता।
प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों की मांग है कि पटवारी नियुक्ति पर रोक लगाकर भर्ती परीक्षा की एसआईटी से जांच करवाई जाए।
दो साल की बच्ची के साथ धूप में प्रदर्शन
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1762762871161725263
पांच साल से पटवारी परीक्षा की तैयारी कर चयनित होने वाली चंचला चौहान अपनी दो साल की बेटी ऐनी को लेकर प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची। बड़वानी से आईं चंचला का कहना है कि पटवारी भर्ती परीक्षा की एसआईटी जांच होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदर्शन में दिव्यांग भी शामिल
राजधानी में चल रहे प्रदर्शन में दिव्यांग भी शामिल हुए हैं। टीकमगढ़ से आए मनोहरलाल चरण पैर से दिव्यांग है। उन्होंने बताया कि ये उनकी भविष्य की लड़ाई है। भोपाल आने में परेशानी तो हुई, पर वे पीछे नहीं हटेंगे।
विक्रांत भूरिया ने कहा- मामले की CBI जांच हो
https://twitter.com/VikrantBhuria/status/1762750799300477114
कांग्रेस विधायक और युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मामले की जांच की मांग की। उन्होंने लिखा कि हम मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते है कि छात्रों के हित में, पटवारी भर्ती प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसकी जांच CBI द्वारा कराई जाए।
मौके पर पहुंची पुलिस
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/mp-patwari-requirment-4-859x489.jpg)
ज्योति चौराहे पर हो रहे इस प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
दोषियों के खिलाफ एसआईटी करे जांच
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/mp-patwari-requirment-5-744x559.jpg)
कोर कमेटी सदस्य NEYU राधे जाट ने कहा कि इस मामले में जितनी भी लोग दोषी हैं, एसआईटी (SIT) जांच गठित होनी चाहिए। प्रदेश के सभी युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात करने की बात कह रहे हैं।
पुलिस की बस और ट्रेन पर नजर
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/mp-patwari-requirment-744x559.jpg)
प्रदर्शन (MP Patwari Appointment Issue) में शामिल होने के लिए उम्मीदवार पहले ही भोपाल पहुंच गए हैं।
हालांकि पुलिस आज बुधवार सुबह से ही ट्रेन और बस से आने वाले युवाओं पर नजर रख रही है। ताकि उन्हें प्रदर्शन में शामिल होने से रोका जा सके।
दो दिनों से भोपाल पहुंच रहे उम्मीदवार
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Patwari-Appointment-Issue-001-859x483.jpeg)
प्रदर्शन (MP Patwari Appointment Issue) में शामिल होने के लिए बीते दो दिनों से उम्मीदवार भोपाल पहुंच रहे हैं। 27 फरवरी की रात को भी बड़ी संख्या में प्रदेशभर से युवा बस और ट्रेन से भोपाल पहुंचे हैं।
क्यों अपनाई यह रणनीति
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Patwari-Appointment-Issue-02-744x559.jpeg)
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बेनर तले पटवारी भर्ती को लेकर पहले भी आंदोलन हुए। वहीं प्राथमिक शिक्षक भर्ती में पद वृद्धि की मांग को लेकर भी आंदोलन किये गए।
इन आंदोलनों में उम्मीदवारों को भोपाल के बाहर ही हाउस अरेस्ट कर दूर दराज के इलाकों में छोड़ दिया था।
यही कारण है कि उम्मीदवार इस बार प्रदर्शन (MP Patwari Appointment Issue) की तारीख से पहले ही भोपाल आ गए।
संबंधित खबर: Patwari Candidate Protest: MP के सभी जिलों में पटवारी उम्मीदवारों ने निकाला कैंडल मार्च, भर्ती रद्द करने की मांग
अंतिम मौका-अंतिम लड़ाई का दिया नारा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Patwari-Appointment-Issue-radhe-jat-859x483.jpg)
पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Appointment Issue) को क्लीन चिट मिलने और नियुक्ति प्रोसेस शुरु होने के विरोध में नाराज उम्मीदवार अब सड़क पर उतर रहे हैं।
उम्मीदवारों का कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग और ईएसबी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ये आंदोलन बेहद जरूरी है। संगठन ने इसके लिए अंतिम मौका-अंतिम लड़ाई का नारा भी दिया है।
यह है पूरा मामला
पटवारी भर्ती परीक्षा में तथाकथित गड़बड़ी (MP Patwari Appointment Issue) की बात सामने आने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Patwari-Appointment-Issue-01-745x559.jpeg)
हाल ही में जांच रिपोर्ट में मामले को क्लीन चिट दे दी और प्रशासन ने पटवारी भर्ती प्रक्रिया शुरु कर दी। पटवारी भर्ती परीक्षा के अन्य उम्मीदवारों ने इस जांच रिपोर्ट को खरिज कर दिया और प्रक्रिया पर सवाल उठाए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें