/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-Patwari-Bharti-Protest.jpeg)
हाइलाइट्स
28 फरवरी को भोपाल में हुआ था आंदोलन
अब दिल्ली में प्रदर्शन की बनाई जा रही रणनीति
नाराज उम्मीदवारों ने सरकार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम
MP Patwari Bharti Protest: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के विरोध की गूंज अब दिल्ली में सुनवाई देगी।
भर्ती से नाराज उम्मीदवारों ने बड़ा ऐलान किया है। उम्मीदवार अब भोपाल के बाद इसे लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।
दो दिन के बाद बनेगी रणनीति
एमपी की राजधानी भोपाल में 28 फरवरी को प्रदर्शन करने के बाद नाराज उम्मीदवारों ने सरकार को दो दिन का समय दिया है।
यदि दो दिन में सरकार उम्मीदवारों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो दिल्ली में प्रदर्शन (MP Patwari Bharti Protest) को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
उम्मीदवारों की ये है मांग
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Patwari-Appointment-Issue-002-320x559.jpg)
पटवारी भर्ती का विरोध कर रहे उम्मीदवारों की मांग है कि जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए जिससे इस भर्ती को क्लीन चिट मिली है।
वहीं एसआईटी का गठन कर इसकी फिर से जांच हो। तब तक के लिए पटवारी की नियुक्ति पर रोक लगा दी जाए।
हाई कोर्ट में भी दाखिल की है याचिका
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/MP-Patwari-Appointment-Issue-03-420x559.jpeg)
नाराज उम्मीदवार दो मोर्चे पर एक साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने पटवारी भर्ती पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट जबलपुर में याचिका लगा दी है।
अभी इस पर सुनवाई होना बाकी है। पहली सुनवाई के बाद कोर्ट डिसाइड करेगा कि इस याचिका को स्वीकार किया जाए या खारिज।
इसलिए दिल्ली कूच की तैयारी!
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/patwari-pradarshan-744x559.jpg)
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के कोर कमेटी के सदस्य राधे जाट ने बताया कि हमने ज्ञापन, कैंडल मार्च और राजधानी भोपाल में प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुंचा दी है।
इसके बाद भी यदि वह हमारी जायज मांगों को नहीं सुनती है तो हम इस मुद्दे को केंद्र सरकार तक के संज्ञान में लाएंगे। यही कारण है कि हम दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें