Advertisment

MP Patwari Bharti Protest: नाराज उम्मीदवारों का बड़ा ऐलान, पटवारी भर्ती के खिलाफ अब दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी!

MP Patwari Bharti Protest: दो दिन में सरकार उम्मीदवारों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो दिल्ली में प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

author-image
Rahul Sharma
MP Patwari Bharti Protest: नाराज उम्मीदवारों का बड़ा ऐलान, पटवारी भर्ती के खिलाफ अब दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी!

   हाइलाइट्स

  • 28 फरवरी को भोपाल में हुआ था आंदोलन
  • अब दिल्ली में प्रदर्शन की बनाई जा रही रणनीति
  • नाराज उम्मीदवारों ने सरकार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम
Advertisment

MP Patwari Bharti Protest: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती के विरोध की गूंज अब दिल्ली में सुनवाई देगी।

भर्ती से नाराज उम्मीदवारों ने बड़ा ऐलान किया है। उम्मीदवार अब भोपाल के बाद इसे लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।

   दो दिन के बाद बनेगी रणनीति

एमपी की राजधानी भोपाल में 28 फरवरी को प्रदर्शन करने के बाद नाराज उम्मीदवारों ने सरकार को दो दिन का समय दिया है।

Advertisment

यदि दो दिन में सरकार उम्मीदवारों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो दिल्ली में प्रदर्शन (MP Patwari Bharti Protest) को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

   उम्मीदवारों की ये है मांग

MP-Patwari-Appointment-Issue-002

पटवारी भर्ती का विरोध कर रहे उम्मीदवारों की मांग है कि जस्टिस वर्मा की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए जिससे इस भर्ती को क्लीन चिट मिली है।

वहीं एसआईटी का गठन कर इसकी फिर से जांच हो। तब तक के लिए पटवारी की नियुक्ति पर रोक लगा दी जाए।

Advertisment

संबंधित खबर: MP Patwari Recruitment Issue: पटवारी नियुक्ति के खिलाफ उम्मीदवार अब लड़ेंगे कानूनी लड़ाई, जांच के बाद भर्ती प्रक्रिया के विरोध की ये वजह

   हाई कोर्ट में भी दाखिल की है याचिका

MP-Patwari-Appointment-Issue-03

नाराज उम्मीदवार दो मोर्चे पर एक साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन ने पटवारी भर्ती पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट जबलपुर में याचिका लगा दी है।

अभी इस पर सुनवाई होना बाकी है। पहली सुनवाई के बाद कोर्ट डिसाइड करेगा कि इस याचिका को स्वीकार किया जाए या खारिज।

Advertisment

संबंधित खबर: MP Patwari Appointment Issue: पटवारी नियुक्ति का विरोध; GAD का घेराव करने निकले उम्मीदवार, पुलिस ने पहले ही किया गिरफ्तार; क्या होगा अगला कदम?

   इसलिए दिल्ली कूच की तैयारी!

patwari pradarshan

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के कोर कमेटी के सदस्य राधे जाट ने बताया कि हमने ज्ञापन, कैंडल मार्च और राजधानी भोपाल में प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुंचा दी है।

इसके बाद भी यदि वह हमारी जायज मांगों को नहीं सुनती है तो हम इस मुद्दे को केंद्र सरकार तक के संज्ञान में लाएंगे। यही कारण है कि हम दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।

mp patwari recruitment exam candidate protest demand for ban on patwari appointment mp patwari appointment issue mp patwari recruitment controversy petition in high court jabalpur mp patwari bharti protest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें