CG Raipur By-Election 2024: छत्तीसगढ़ रायपुर दक्षिण के उपचुनाव की भी रणभेरी बज गई है, लेकिन अब तक प्रत्याशियों के नाम फाइनल नहीं हो पाए हैं। इस सीट पर पिछले 30 साल से ज्यादा समय से हार रही कांग्रेस हर बार उम्मीदवार बदलती है, इस बार क्या है कांग्रेस का प्लान और कौन होगा बृजमोहन का वारिस ? इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है।
रायपुर दक्षिण विधानसभा के महासंग्राम (CG Raipur By-Election 2024) का ऐलान हो गया है। यहां 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के साथ ही 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आएंगे।
बीजेपी की ओर से नया प्रत्याशी
बता दें कि बीजेपी के अंगद रहे बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण सीट (CG Raipur By-Election 2024) से विधानसभा पहुंचे हैं। वे इस सीट पर अजय रहे हैं। ऐसे में इस बार उनके सांसद बनने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। जहां उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में ज़ाहिर है इस बार चुनाव में बीजेपी की ओर से नया प्रत्याशी देखने को मिलेगा। वहीं कांग्रेस भी हर चुनाव में उम्मीदवार बदलती आई है। इस बार किसे टिकट देती है, यह देखना होगा।
पहले से चल रहा इंटरनल सर्वे
दक्षिण रायपुर सीट (CG Raipur By-Election 2024) के लिए बीजेपी और कांग्रेस में पहले से ही तैयारी चल रही है। जहां पर प्रत्याशी को लेकर इंटरनल सर्वे किया जा रहा है। वहीं दोनों की प्रमुख दलों में बैठकों का दौर जारी है। जहां पर अब दोनों की पार्टी से नए कैंडिडेट्स के चुनावी मैदान में होने की अटकलें लगाई जा रही है। दोनों ही दलों से अलग-अलग दावेदार सामने आ रहे हैं। जहां बीजेपी की ओर से छह दावेदार हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से भी पांच कैंडिडेट्स अपनी दावेदारी कर रहे हैं।
बीजेपी की ओर से ये दावेदार
बीजेपी की ओर से 6 से ज्यादा (CG Raipur By-Election 2024) नामों की चर्चा चल रही है। जिन नामों की चर्चा की जा रही है उन नामों में प्रमुख है सुनील सोनी, केदार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, मृत्युंजय दुबे, नंदन जैन और मीनल चौबे है। जिनके नामों की चर्चा की जा रही है। हालांकि इंटरनल सर्वे के आधार भी भी बीजेपी संगठन स्तर से कैंडिडेट की तलाश कर रही है।
कांग्रेस की ओर से ये कैंडिडेट्स
इधर कांग्रेस की ओर से भी रायपुर दक्षिण विधानसभा (CG Raipur By-Election 2024) सीट पर उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इन नामों में आकाश शर्मा, प्रमोद दुबे, कन्हैया अग्रवाल, एजाज ढेबर और सुनील सन्नी अग्रवाल के नाम की चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही कांग्रेस भी इंटरनल सर्वे के साथ ही बैठकों के माध्यम से जिताऊ कैंडिडेट्स की तलाश कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: साय कैबिनेट की बैठक: मंत्रालय में चल रही छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
8 बार के विधायक रहे हैं बृजमोहन
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस हर बार अपना कैंडिडेट बदलती है, लेकिन अभी तक बृजमोहन को कोई हरा नहीं पाया। इस सीट के अंगद रहे बृजमोहन के बाद अब इस सीट का कौन वारिस होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। इसके लिए हमें 23 नवंबर तक का इंतजार करना होगा।
इस बार कांग्रेस भी लगा रही जोर
इस बार बृजमोहन अग्रवाल चुनाव मैदान (CG Raipur By-Election 2024) में नहीं होने से कांग्रेस की भी उम्मीद जागी है। कांग्रेस इस सीट को जीतने के लिए पूरा प्रयास और जोर लगा रही है। ऐसे में हाई प्रोफाइल इस सीट पर बीजेपी अपना रिकॉर्ड बरकरार रखने ज़ोर लगा रही है। वहीं बृजमोहन अग्रवाल महाभारत के अर्जुन की तरह सारथी बनकर बीजेपी को विजय दिलाने मेहनत करते नज़र आएंगे। वहीं कांग्रेस भी कृष्ण जैसे सारथी की तलाश में है, कुल मिलाकर दक्षिण के ‘महासंग्राम’ का अंजाम उम्मीदवारों के नाम तय होने और चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: इंद्रावती-महानदी का मिलन: दोनों नदियों के आपस में जोड़ने के बाद बस्तर में नहीं आएगी बाढ़, प्लान में किसानों को भी लाभ