Cancer Patients : कैंसर के मरीजों के बाल क्यों काट दिए जाते हैं? हम सभी काफी अच्छे से जानते है कि कैंसर एक बेहद जानलेवा बीमारी (Cancer Patients) है मानी जाती है। एक कैंसर के मरीज (Cancer Patients) की जानलेवा दर्द का सामना करना पड़ता है। लेकिन कैंसर के मरीज (Cancer Patients) को लेकर आपने एक बात गौर जरूर की होगी कि कैंसर (Cancer Patients) के मरीजों के बाल काट दिए जाते है या जो कैंसर के मरीज (Cancer Patients) होते है उनके सिर पर एक भी बाल नही होता है।
क्यों काट दिए जाते है बाल?
इसके अलावा आपने कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की एक फोटो भी देखी होगी जिसमें उनके सिर पर एक भी बाल नहीं था। लेकिन क्या आप जानते है कि कैंसर के मरीजों (Cancer Patients) के साथ ऐसा क्यों होता है मतलब उनके सिर के बाल क्यों काट (Cancer Patients) दिए जाते है। ये सवाल कई लोगों के मन आता है कि कैंसर के मरीज (Cancer Patients) के बाल आखिर क्यों काट दिए जाते है। चलिए आपको बताते है कि आखिर ऐसा क्यों होता है।
क्या है कारण बाल काटने का
कैंसर (Cancer Patients) एक जानलेवा बीमारी है और इसका इलाज भी बहुत मंहगा होता है। इसमे काफी दवाओं का सेवन भी करना पड़ता है। बता दे कि कैंसर के मरीजों (Cancer Patients) को कई दवाओं का सेवन करना पड़ता है साथ ही इन्हें दर्द से राहत दिलाने के लिए कई तरह के इंजेक्शन भी दिए जाते है, लेकिन इन दवाओं और इंजेक्शन का मरीज पर साइड इफ़ेक्ट होता है और इसका सबसे ज्यादा असर उनके बालों पर पड़ता है जिनसे उनके बाल झड़ जाते है।
इसका एक कारण है कीमोथैरेपी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कैंसर के मरीज (Cancer Patients) को ठीक करने के लिए उन्हें कीमोथैरेपी दी जाती है, कीमोथैरेपी के जरिये डॉक्टर कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करते हैं, लेकिन कीमोथैरेपी में जिस कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, उस्की वजह से कैंसर के मरीज (Cancer Patients) के बाल झड़ जाते है। इसके अलावा मरीज को इंफेक्शन से बचाने के लिए भी उनके बालों को काट (Cancer Patients) दिया जाता हैं। साथ ही बाल झड़ने की समस्या कम करने के लिए स्कैल्प कूलिंग की जा सकती है और इनमे बालों को पूरी तरह से काट (Cancer Patients) दिया जाता हैं। लेकिन यह आपको बता दे कि इलाज के बाद यह बाल आ भी सकते है और नही भी।