कांकेर। kanker Pearlkot Dame News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परलकोट डेम में गिरा अफसर का मोबाइल निकालने के लिए कर्मचारियों ने 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। तीन दिन तक पंप लगाकर पूरे डैम को खाली कराया गया। भीषण गर्मी में बहाए गए इस पानी से करीब डेढ़ हजार ऐकड़ जमीन की खेती हो सकती थी।
पिकनिक मनाने गए थे ये एसडीओ
एसडीओ द्वारा पानी खाली कराने के लिए पास में एसडीओ द्वारा किसी भी प्रकार की कोई लिखित इजाजत नहीं ली गई। जानकारी के अनुसार सिर्फ मौखिक रूप से इसके लिए इजाजत ली गई है।
रमन सिंह ने किया ट्टवीट
इस मामले ने पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करके लिखा है कि आज भीषण गर्मी में लोग टैंकरों के भरोसे हैं, पीने तक के पानी की व्यवस्था नहीं है। वहीं अधिकारी अपने मोबाईल के लिए लगभग 21 लाख लीटर पानी बहा रहे हैं इतने में डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी।
क्या है मामला
दरअलस कोयलीबेड़ा ब्लॉक में पोस्टेड फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास रविवार 21 मई को अपने साथी दोस्तों के साथ बांध (kanker News) पर पिकनिक मनाने गए थे। जहां पार्टी करते समय उनका मोबाइल किसी कारणवश स्केल वाय के पास बांध (Pearlkot Dame) में गिर गया। मोबाइल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। जिसके बाद अगले ही दिन यानि सोमवार सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोरों द्वारा मोबाइल ढूंढने का काम शुरू किया गया। इतना ही नही सोमवार की दोपहर तक राशन दुकानों के सेल्समैन को भी फोन ढूंढने में लगा दिया गया। इतने पर भी मोबाइल जब नहीं मिला तो कर्मचारियों को पानी का पंप और तंबू लगाकर डेम पर ही बिठा दिया गया।
गुरूवार को मिला अफसर का मोबाइल
जानकारी के अनुसार तीन दिन तक डैम को खाली करने के बाद हालांकि अफसर का मोबाइल गुरूवार को मिल गया, लेकिन इसकी खबर सिंचाई अधिकारी को लगते ही उनके कान खड़े हो गए। जिसके बाद तुरंत पंप को बंद कराया गया। 21 लाख लीटर पानी को व्यर्थ बहाया जा चुका था।
क्या कहना है सिंचाई अफसर का
इस मामले में जब जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आरसी धीवर से मीडिया ने संपर्क किया तो उनका कहना है कि नियमानुसार 5 फीट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दी गई थी, लेकिन 10 फीट से ज्यादा पानी निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को पंप चालू किया, जो गुरुवार तक चौबीस घंटे तक चला। स्केल वायर में 10 फीट पानी भरा था, जो 4 फीट पर आ गया।
शिकायत करने पर बन्द करवाया पंप
इस मामले में जब अधिकारियों से शिकायत की गई तो सिंचाई अफसरों ने डैम (Pearlkot Dame)पर पहुंच कर पंप बंद करवाया और पानी निकालना बंद कराया, पर उस समय तक स्केल वाय से 6 फीट पानी निकल चुका था। जानकारों के अनुसार इतने स्केल पर पानी की क्षमता करीब 21 लाख लीटर की होती है। इस मामले में सिंचाई विभाग के एसडीओ आरसी धीवर का कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर इतना पानी बहाया गया।