Advertisment

कैंसर संस्थान की अध्यक्ष डॉ. शांता का निधन

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

चेन्नई (तमिलनाडु), 19 जनवरी (भाषा) जानी मानी कैंसर विशेषज्ञ एवं यहां स्थित कैंसर संस्थान की अध्यक्ष डॉ. वी शांता का मंगलवार तड़के निधन हो गया।

Advertisment

वह 93 वर्ष की थीं। उन्हें कैंसर के मरीजों के उपचार में अतुलनीय योगदान देने के लिए जाना जाता है।

कैंसर संस्थान के सूत्रों ने बताया कि डॉ. शांता को कल रात करीब नौ बजे सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

संस्थान में एक वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ ने बताया कि उनका तड़के तीन बजकर 55 मिनट पर निधन हो गया।

Advertisment

डॉ शांता की पार्थिव देह को कैंसर संस्थान के पुराने परिसर ले जाया गया। इस परिसर के निर्माण में उन्होंने मदद की थी।

डॉ. शांता को कैंसर के उपचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मैगसायसाय पुरस्कार, पद्म श्री, पद्म भूषण, और पद्म विभूषण समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें