Advertisment

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी, अब रेलवे ने इन गाड़ियों को किया कैंसिल, देखें सूची

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी, अब रेलवे इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें सूची

author-image
Harsh Verma
CG-Train-Cancelled

CG Train Cancelled: त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों का रद्द होना और देरी से चलने का सिलसिला जारी है। राजनांदगांव में तीसरी रेल लाइन के नॉन इंटरलॉकिंग के कारण पहले ही 72 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं। इसके बाद बिलासपुर-कटनी रेल लाइन और दमोह स्टेशन पर मेगा ब्लॉक के कारण 46 ट्रेनें रद्द कर दी गईं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन से गुजरने वाली 46 ट्रेन रद्द: नर्मदा एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, देखें सूची

अब उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में अधोसंरचना विकास के लिए रेलवे ने 2 ट्रेनों को रद्द करने, 3 ट्रेनों के नियंत्रित परिचालन, 2 ट्रेनों को देरी से रवाना करने और 6 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है।

29 अगस्त से 17 सितंबर के बीच ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में 29 अगस्त से 17 सितंबर तक पलवल और न्यू पृथला जंक्शन के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यार्ड को जोड़ने का काम किया जाएगा। इस काम के कारण 13 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। लगातार ट्रेनों के रद्द होने और रूट बदलने से यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। जो ट्रेनें चल रही हैं, वे भी अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों में काफी गुस्सा है।

मैंने मूल लेख के अर्थ को बनाए रखते हुए इसे फिर से लिखा है और सुनिश्चित किया है कि यह हिंदी व्याकरणिक रूप से सही है और प्लेगारिज्म से मुक्त है।

Advertisment

रद्द होने वाली ट्रेनें-

  • 14624 फिरोजपुर-सिवनी एक्सप्रेस, जो 4 से 17 सितंबर तक रद्द रहेगी।
  • 14623 सिवनी-फिरोजपुर एक्सप्रेस, जो 5 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें-

  • 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर को आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-रेवाड़ी-अलवर-मथुरा होकर चलेगी।
  • 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर के बीच आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ शहर होकर रवाना होगी।
  • 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर के बीच मेरठ शहर-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
  • 18477 पूरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 4 से 15 सितंबर के बीच आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ सिटी होकर चलेगी।
  • 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर के बीच मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर चलेगी।
  • 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस 6, 7, 10, 13 और 14 सितंबर को आगरा-मिटावल-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर चलेगी।
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें