नई दिल्ली। अगर आप रेलवे का सफर cancelled trains list today करने जा रहे Cancelled Trains List Today 27 June हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रेलवे विभाग ने आज 27 जून को 300 से ज्यादा ट्रेनों को आंशिक या पूरी तरीके से रद्द कर Cancelled Trains List Today 27 June दिया है। दरअसल मैनटेनेंस और अन्य कारणों के चलते रेलवे द्वारा 312 ट्रेनों को रद्द कर दी गई हैं। जिसके बाद अब आपके लिए भी जरूरी है कि घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की लिस्ट चेक कर लें। आपको बता दें भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल (cancelled trains list today) की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। अगर आपने आईआरसीटीसी (IRCTC) की साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा था तो रेलवे (Indian Railways) आपको किराये वापस कर देगी।
ये ट्रेनें हुईं रद्द —
वहीं रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज 27 जून को 312 ट्रेनों को आंशिक तौर पर या पूरी तरह से रद्द किया गया है। इनमें 253 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई है। वहीं 59 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। इसके अलावा रेलवे की ओर से आज 27 ट्रेनों को रिशेड्यूल या डायवर्ट किया है। इनमें 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 20 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
भारतीय रेल ने देशभर में आज यानी 27 जून 2022 को डिपार्चर होने वाली 312 ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains today) कर दिया है। रद्द हुई इन ट्रेनों (Train Cancelled Today) में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। ऐसे में समझदारी इसी में है कि स्टेशन जाने के लिए तैयार होने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
यह भी पढ़ें : House Renting Tips : मकान किराए पर देने वाले पढ़ लें ये खबर, वरना बढ़ सकती है परेशानी
इसलिए रद्द हुई ट्रेनें —
आपको बता दें कई जगहों पर ट्रेनों की मरम्मत के साथ—साथ अन्य कारणों से भी इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
NTES की वेबसाइट पर देख सकते हैं लिस्ट —
भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम (NTES) की वेबसाइट पर इन सभी 312 कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट (railway cancelled trains list) जारी कर दी है।
इस साइड पर जाकर करें क्लिक —
https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/
इस लिंक पर जाकर आपको एक्सेप्शनल ट्रेन का विकल्प दिखाई देगा।
वहां जाकर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करें।
यह भी पढ़ें :
नोट : आपको कोई असुविधा न हो इससे बचने के लिए रेलवे की रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से केंसिंल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें।
Gold Testing Tips : सोना असली है या नकली? घर बैठे मिनटों में ऐसे करें पहचान, ये हैं टेस्ट के तरीके