Advertisment

Cancelled Train Till 29 August 2022 : रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर! 29 अगस्त तक के लिए ये ट्रेने हो गई कैंसिल, इस रूट की ट्रेन हैं शामिल

Cancelled Train Till 29 August 2022 : रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर! 29 अगस्त तक के लिए ये ट्रेने हो गई कैंसिल, इस रूट की ट्रेन हैं शामिल canceled-train-till-29-august-2022-important-news-for-railway-passengers-these-trains-got-canceled-till-august-29-trains-on-this-route-are-included-pds

author-image
Bansal News
Cancelled Train Till 29 August 2022 : रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर! 29 अगस्त तक के लिए ये ट्रेने हो गई कैंसिल, इस रूट की ट्रेन हैं शामिल

रायपुर। अगर आप रेल से यात्रा करने जा रहे हैं या फिर आपने रिजर्वेशन करा लिया है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल विलासपुर रेल मंडल द्वारा चौथी रेल लाइन को जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिसके चलते करीब 62 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें बिलासपुर रेल मंडल द्वारा रायगढ़-झारसुगुड़ा पर ये रेल लाइन का काम करने के चलते ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Advertisment

9 दिन के लिए ट्रेनें हुए रद्द -
आपको बता दें बिलासपुर रेलवे मंडल द्वारा जो ये ट्रेनें रद्द की गई हैं उसमें रायपुर हावड़ा मुम्बई रुट की 62 ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों का संचालन 21 अगस्त से 29 अगस्त तक यानि करीब 9 दिनों के लिए नहीं होगा। यहां पर चौथी रेल लाइन को जोड़ने का काम होने के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है। आपको बता दें हिमगिरी स्टेशन में आज से मेगा ब्लॉक रहेगा।

आज रद्द रहने वाली ट्रेन
12130 हावड़ा-पुणे आज़ाद हिंद एक्सप्रेस
12129 पुणे-हावड़ा आज़ाद हिंद एक्सप्रेस
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल
12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल
12834 हावड़ा-अहमदाबाद में एक्सप्रेस
12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मम्मू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें