Advertisment

MP News: तेंदूखेड़ा में नहर का पानी खेतों में भरा, किसानों की बोवनी चौपट

दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के अंतगर्त आने वाले बैलढाना गांव में किसानों के खेत में पानी घुसने से बोवनी खराब हो गई है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: तेंदूखेड़ा में नहर का पानी खेतों में भरा, किसानों की बोवनी चौपट

दमोह। जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के अंतगर्त आने वाले बैलढाना गांव में किसानों के खेत में पानी घुसने से बोवनी खराब हो गई है। गांव के किसानों ने हाल ही अपने-अपने खेतों में बोवनी की थी। लेकिन आज सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने बिना पूर्व जानकारी के तालाब से लगी नहर खोल दी। जिससे नहर से सटे खेतों में बड़ी मात्रा में भर गया।

Advertisment

नहर में जमा था कचरा

स्थानीय किसानों का कहना है कि बीते कई दिनों से नहर की सफाई नहीं हुई थी। जिससे उसमें बहुत ज्यादा कचरा जमा हो गया था। आज जब नहर खोली तो कचरा अधिक होने से पानी ऊपर-ऊपर सीधे खेतों में घुस गया।

किसानों की बोवनी चौपट

जलभराव की वजह से बुहत से किसानों की बोवनी चौपट हो गई है। साथ ही कई किसान ऐसे भी हैं, जिनका गेहूं खेतों में रखा हुआ था पानी भरने से अब वह भी खराब हो गया है। जब किसानों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को खेत में पानी भरने की सूचना दी तो तालाब से नहर को बंद कराया गया है। लेकिन तब तक बहुत से खेतों में पानी भर चुका था।

बैलढाना रैयत गांव से छोड़ा गया पानी

बता दें कि जिस तालाब से पानी छोड़ा गया था। वह बैलढाना रैयत गांव बना है। इस गांव से नहर पाजी गांव तक बनाई गई है। स्थानीय किसान सूरज पटेल ने बताया कि नहर में कचरा इतना अधिक था कि पानी निकलने के लिए जगह ही नहीं बची थी। इसलिए पानी खेतों की तरफ आ गया।

Advertisment

कई जगह से नहर टूटी

गांव के एक और किसान कमल केवट ने बताया की नहर कई जगह से क्षतिग्रस्त है और कचरे से भरी हुई है। पहले से ही पानी के निसासी के लिए रास्ता नहीं है। ऊपर से आज नहर खोल दी जिससे खेतों में पानी जमा हो गया।

जल संसाधन विभाग ने कही ये बात

वहीं इस मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ राहुल जैन का कहना हैं, तालाब से नहर में पानी किसानों की मांग पर ही छोड़ा जाता है। यदि किसानों के खेतों में पानी भरा तो इसमें जांच करके लापरबाही बरते वालों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Advertisment

Breakfast for Weight Loss: बढ़ता वजन बन गया है परेशानी की वजह, तो वेट लॉस के लिए खाएं ये 5 हेल्दी ब्रेकफास्ट

Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर

Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज

Advertisment

Health Tips: सर्दियों में बढ़ती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या, जानें किन लोगों को है खतरा, हो सकता है हार्ट अटैक

दमोह न्यूज, तेंदूखेड़ा न्यूज, मप्र न्यूज, तेंदूखेड़ा किसानों की फसल खराब, नहर का पानी खेत में भरा दमोह, Damoh News, Tendukheda News, MP News, Tendukheda Farmers' crop spoiled, canal water filled fields Damoh

MP news damoh news मप्र न्यूज दमोह न्यूज Tendukheda News तेंदूखेड़ा न्यूज canal water filled fields Damoh Tendukheda Farmers' crop spoiled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें