हाइलाइट्स
-
भरारी क्षेत्र की 500 एकड़ फसल में पानी
-
ओवरफ्लो नहर टूटी, खेतों में भरा पानी
-
फसल सर्वे कराकर मुआवजे की मांग
Bilaspur CG News: छत्तीसगढ़ बिलासपुर में नहर टूट गई। इसके पानी से भरारी क्षेत्र में 500 एकड़ खेतों की फसल पानी में डूब गई। क्षेत्र में तीन दिनों से धान की फसल में पानी भरा हुआ है। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि फसल पूरी तरह से डूबने से काफी नुकसान हुआ है। फसल बर्बाद हो गई है।
बता दें कि एक सप्ताह से हो रही भारी वर्षा के चलते कोटा ब्लॉक के ग्राम मोहनभाठा (Bilaspur CG News) और भरारी में अरपा भैंसाझार परियोजना की सीसी नहर टूट गई है। यहां से लाखों लीटर पानी खेतों में भर गया। इससे धान की फसल डूब गई। जानकारी मिलने पर जल संसाधन विभाग ने मोहनभाठा में नहर की मरम्मत कराई।
15 करोड़ की लागत से बनी नहर
अरपा भैंसाझार (Bilaspur CG News) परियोजना के तहत सिंचाई सुविधा को लेकर 15 करोड़ की लागत निर्माण किया गया है। सीसी नहर लाइनिंग का कार्य कर रहे हैं। इसका ठेका बिलासपुर की राज कंस्ट्रक्शन को दिया गया। यह नहर भारी बारिश के कारण तेज बहाव के चलते टूट गई।
नहर के गेट बंद करने से समस्या
जानकारी मिली है कि किसानों (Bilaspur CG News) की ओर से नहर के गेट बंद कर दिए गए थे। इसके कारण नहर में पानी ओवरफ्लो हुआ और देखते ही देखते मोहनभाठा और भरारी के पास नहर टूट गई।
ये खबर भी पढ़ें: CG International Liquor Brands: छत्तीसगढ़ में दूसरे देशों की ब्रांड मिलेगी, शराब और बियर के इतने ब्रांड रहेंगे उपलब्ध
किसानों ने की मुआवजे की मांग
नहर के टूटने (Bilaspur CG News) के बाद उसकी मरम्मत तो कर दी गई है, लेकिन नहर का पानी और गाद खेतों में जमा हो गई है। इससे खेतों में फसल को काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने प्रशासन से खेतों का सर्वे कराकर फसल के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।