नयी दिल्ली। Canada PM News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से उनके प्रस्थान में देरी हो गई है।
सूत्रों के मुताबिक ट्रूडो के लिए एक अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है, जिसके सोमवार रात 10 बजे के आस-पास पहुंचने की संभावना है।
पीएम ऑफिस ने नहीं की पुष्टि
इस मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। इस संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे गए प्रश्न का अब तक उत्तर नहीं मिला है।
जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे जस्टिन ट्रूडो को रविवार को स्वदेश रवाना होना था। लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण इसमें देरी हो गयी है।
प्रधानमंत्री ट्रूडो मंगलवार को होंगे रवाना
कनाडा के सीटीवी न्यूज के अनुसार प्रधानमंत्री ट्रूडो और उनका प्रतिनिधिमंडल विमान में तकनीकी खामी की वजह से दिल्ली में ही हैं और वे मंगलवार को प्रस्थान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
>> Chhattisgarh News: विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में कांग्रेस, 4 समितियां की गठित
>> Weather Update Today: 14 सितंबर तक जारी रहेगा भारी बारिश का कहर, कई जिलों में स्कूल बंद
canada pm news, विमान में तकनीकी खराबी, दिल्ली से रवाना नहीं हुए ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री, कनाडा प्रधानमंत्री समाचार, कनाडा के प्रधानमंत्री इन हिंदी, canada pm news in hindi, technical fault in the plane, trudeau did not leave from delhi, prime minister of canada justin trudeau, prime minister of canada, prime minister of canada news, prime minister of canada in hindi