Canada Gold Robbery: Corona महामारी के दौरान Netflix पर आपने एक वेबसीरीज जरूर देखी होगी, नाम है- Money Heist।
जिसमें बैंक ऑफ स्पेन (Bank of Spain) को लूट लिया जाता है। ऐसी की एक डकैती की घटना कनाडा में हुई, जो देश के इतिहास की सबसे बड़ी डकैतियों (The biggest robberies in history) में से एक है। फिलहाल, डकैती को सुलझा लिया गया है।
कनाडा के सबसे बड़े Toronto Airport पर 17 अप्रैल, 2023 को हुई इस डकैती में करीब 136 करोड़ की कैश और गोल्ड (Cash and Gold) चोरी किया गया था।
इसमें दो भारतीयों समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 5 गिरफ्तार भी हो गए हैं। 4 अन्य के खिलाफ Warrant जारी किया गया है।
2 आरोपी हैं भारतीय मूल के
पुलिस के मुताबिक, इस डकैती में Air Canada के 2 पूर्व कर्मचारियों का भी नाम सामने आया है। इनमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दूसरे की गिरफ्तारी के लिए वॉरंट जारी किया गया है।
वहीं, कई लोगों को बुधवार को Arrest कर पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। आरोपियों के नाम परमपाल सिद्धू (54) और अमित जलोटा (40), अम्माद चौधरी (43), अली रजा (37) और प्रसाद परमलिंगम (35) हैं।
इनमें परमपाल और अमित जलोटा भारतीय मूल के हैं। चोरी की घटना के वक्त सिद्धू Air Canada के साथ काम कर रहा था।
तीनों फरार आरोपी भी भारतीय
पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किए हैं। ये तीनों भी भारतीय मूल (Indian Origin) के हैं। इनमें ब्रैम्पटन निवासी (Brampton resident) सिमरनप्रीत पनेसर (31 साल) भी चोरी के समय एयर कनाडा में ही काम करता था।
उसके अलावा ब्रैम्पटन का ही अर्चित ग्रोवर (36 साल) और मिस्सीसाउगा निवासी अर्सलान चौधरी (42 साल) के खिलाफ वारंट जारी हुआ है।
CBC न्यूज के मुताबिक, एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्जपैट्रिक ने परमपाल और सिमरनप्रीत के अपनी कंपनी में काम करने की पुष्टि की है।
पीटर ने कहा, दोनों आरोपियों में से एक ने गिरफ्तारी से ठीक पहले ही कंपनी से इस्तीफा (Resign) दिया था, जबकि दूसरा सस्पेंड चल रहा है।
मामले की जांच कर रहे lead investigator माइक माविटी ने इस चोरी को हिम्मत का काम बताया है।
Air Canada ने क्या कहा?
एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्जपैट्रिक ने कहा कि आज गिरफ्तारियों के ऐलान से पहले एक ने कंपनी छोड़ दी और दूसरे को निलंबित कर दिया गया है।
मामला अब कोर्ट में है, ऐसे में हम आगे कुछ नहीं कह सकते हैं।
ज्यूरिख से टोरंटो आया था सोना
पील पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये टोरंटो के मुख्य एयरपोर्ट की Secure Storage Facility में रखे एयर कार्गो कंटेनर (air cargo container) को चोरी कर लिया था। इस कार्गो कंटेनर में करीब 20 मिलियन डॉलर कीमत वाली सोना था ।
99.999% शुद्धता वाले 400 किलोग्राम सोने की 6,600 छड़ और 2.5 million Canadian dollars की फॉरेन करेंसी मौजूद थी।
करीब 22 million Canadian dollars की कीमत वाला यह कार्गो कंटेनर चोरी होने से थोड़ी देर पहले ही स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख (Zurich) शहर से Air Canada फ्लाइट के जरिये Toronto पहुंचा था, जहां से इसे Airport में किसी दूसरी जगह ले जाना था, लेकिन इसी बीच इसे चोरी कर लिया गया।
इस चोरी की रिपोर्ट 18 अप्रैल को पील रीजनल पुलिस को दी गई थी।