Advertisment

कनाडा पहली बार बोला: भारत खतरा पैदा करने वाला देश, जानें लिस्ट में और किस-किसका नाम

Canada India: कनाडा ने पहली बार भारत के खिलाफ बयान दिया है। भारत को खतरा पैदा करने वाले देशों की लिस्ट में शामिल किया है।

author-image
Rahul Garhwal
Canada spy agency has included India in the list of threatening countries hindi news

Canada India: कनाडा ने पहली बार कहा कि भारत खतरा पैदा करने वाला देश है। कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट ने भारत को खतरा पैदा करने वाली लिस्ट में शामिल किया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कनाडा सरकार की इस लिस्ट में भारत का नाम है।

Advertisment

भारत के अलावा इन देशों के नाम

कनाडा सरकार की जासूसी एजेंसी ने 31 अक्टूबर को रिपोर्ट जारी की है। भारत को चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के बाद 5वें नंबर पर रखा गया है। गर्वनमेंट ऑफ कनाडा की ऑफिशियल वेबसाइट पर ये लिस्ट मौजूद है। जासूसी एजेंसी हर साल सिक्योरिटी रिपोर्ट जारी करती है।

कनाडा ने क्या कहा ?

कनाडा ने कहा कि तनाव की वजह से साइबर घटनाओं को बढ़ावा मिला। CSE की रिपोर्ट में कहा है कि भारत सरकार आधुनिक साइबर प्रोग्राम तैयार कर रही है, जो कनाडा के लिए कई स्तरों पर खतरा पैदा करते हैं। मुमकिन है कि भारत साइबर प्रोग्राम का इस्तेमाल अपनी नेशनल सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए करेगा। भारत साइबर प्रोग्राम के जरिए जासूसी, आतंकवाद का मुकाबला, काउंटर नैरेटिव तैयार करना और दुनिया में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कर सकता है।

भारत-कनाडा तनाव से बढ़ीं हैकिंग की घटनाएं

कनाडा की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत-कनाडा तनाव की वजह से हैकिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। भारत पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा तो हैकिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। एक भारतीय समर्थक हैकिंग का दावा है कि उसने कनाडा की वेबसाइट्स को नुकसान पहुंचाया है। इससे कनाडा आर्म्ड फोर्स की एक वेबसाइट भी प्रभावित हुई है।

Advertisment

[caption id="attachment_691701" align="alignnone" width="686"]Canada India ये तस्वीर जी20 समिट की है जब ट्रूडो भारत आए थे।[/caption]

निज्जर की हत्या का आरोप

भारत और कनाडा के बीच तनाव का कारण खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर है, जिसकी हत्या 18 जून 2023 को कनाडा के सरे शहर के एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर की गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने 18 सितंबर 2022 को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाया, जिसे भारत ने नकार दिया।

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान: लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर रखे जूते, कांग्रेस बोली एमपी की सरकार सो रही है

Advertisment

भारत ने क्या कहा था ?

3 मई को निज्जर की हत्या के 3 आरोपियों को अरेस्ट किया गया। ये तीनों आरोपी भारतीय हैं। कनाडाई पुलिस ने कहा कि इन पर पुलिस कई महीनों से नजर रखी हुई थी। उन्हें यकीन है कि इन्हें भारत ने निज्जर को मारने का काम दिया था। भारत ने इस मामले पर कहा था कि यह कनाडा का आंतरिक मामला है। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। सितंबर में कनाडाई पीएम ने इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया था।

ये खबर भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की शाइना एनसी से माफी मांगी

PM Modi पीएम मोदी Canada कनाडा Justin Trudeau जस्टिन ट्रूडो Canadian spy agency Canada's statement Canada said India is a threatening country कनाडा की जासूसी एजेंसी कनाडा का बयान कनाडा बोला भारत खतरा पैदा करने वाला देश
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें