Advertisment

Canada Sikh Student Attack : 21 वर्षीय सिख छात्र पर लोगों ने किया हमला ! बालों से खींचते हुए सड़क के किनारे घसीटा

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में नफरतपूर्ण हमले में 21 वर्षीय सिख छात्र पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर उसकी पगड़ी उतार दी।

author-image
Bansal News
Canada Sikh Student Attack : 21 वर्षीय सिख छात्र पर लोगों ने किया हमला ! बालों से खींचते हुए सड़क के किनारे घसीटा

टोरंटो। Canada Sikh Student Attack कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में नफरतपूर्ण हमले में 21 वर्षीय सिख छात्र पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर उसकी पगड़ी उतार दी और उसे बालों से खींचते हुए सड़क के किनारे ले गए। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

Advertisment

जाने क्या है घटना 

‘सीटीवी’ की खबर के अनुसार, गगनदीप सिंह पर शुक्रवार रात उस समय हमला किया गया, जब वह अपने घर लौट रहा था।काउंसलर मोहिनी सिंह ने बताया कि उन्हें हमले के तुरंत बाद ही इसकी जानकारी मिली और वह गगनदीप से मिलने पहुंची। उन्होंने समाचार चैनल से कहा, ‘‘ मैं उसे देखकर हैरान रह गई। वह अपना मुंह भी नहीं खोल पा रहा था।’’सिंह ने बताया कि गगनदीवप की आंखे सूजी हुई थी और वह काफी दर्द में था।काउंसलर ने बताया कि गगनदीप रात करीब साढ़े 10 बजे किराने की खरीदारी के बाद घर जा रहा था, तभी बस में उसका 12 . 15 युवकों से सामना हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘ वे उसे परेशान करने लगे और उसकी ओर एक ‘विग’ फेंक दी। छात्र ने उनसे कहा कि उसे परेशान न करे, नहीं तो वह पुलिस को फोन कर देगा। हालांकि वे रुके नहीं और उसे परेशान करते रहे।’’इसके बाद गगनदीप बस से उतर गया।उन्होंने कहा, ‘‘ वे भी उसके पीछे-पीछे उतर गए और बस के जाने का इंतजार करने लगे । इसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया उसके मुंह, पेट, हाथ और पैरो पर वार किया...उसकी पगड़ी उतार दी और उसे बालों से खींचकर सड़क किनारे गंदी बर्फ पर फेंक दिया।’’

हमला करने वाले साथ ले गए पगड़ी 

हमला करने वाले लोग उसकी पगड़ी अपने साथ ले गए ।गगनदीप ने होश में आने के बाद अपने एक दोस्त को फोन किया। मोहिनी सिंह ने कहा कि गगनदीप के दोस्त और अंतरराष्ट्रीय साथी छात्र हमले से काफी परेशान और डरे हुए हैं। बस स्टॉप पर रविवार को एक बैठक की गई जिसमें उन्होंने एक-दूसरे से अपनी सुरक्षा से जुड़े मुद्दे साझा किए।सिंह ने कहा कि गगनदीप का सिख और भारतीय होना यकीनन उस पर हमले की वजह था।कलोना रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने एक बयान में मामले की जांच करने की पुष्टि की। काउंस्टेबल माइक डेला-पाउलेर ने कहा, ‘‘ कलोना आरसीएमपी इसे बेहद गंभीरता से ले रही है और शहर में हो रहे इस तरह के अपराधों को लेकर चिंतित है।

Canada canada news gurdaspur student died canada indian student dead in canada indian student death canada indian student shot dead in canada news for punjabi students in canada punjabi student death in canada punjabi students in canada sikh student arrested for kirpan sikh student from india assaulted in canada sikh student kirpan arrest video sikh student with kirpan arrested sikhs in canada students facing deportation in canada tv punjab canada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें