India Canada Relations: भारत कनाडा विवाद के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर बड़ा दावा किया है। जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा ने कुछ हफ्ते पहले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े सबूत भारत से साझा किए हैं। इसमें वह सबूत हैं, जो दिखाता है कि हत्या में भारतीय एजेंट्स शामिल हैं। ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कनाडा ने उन विश्वसनीय आरोपों के सबूत को साझा किया है, जिनके बारे में मैंने सोमवार को बात की थी। हमने कई सप्ताह पहले ही ऐसा किया था। हमें उम्मीद है कि भारत हमारे साथ काम करेगा, ताकि इस गंभीर मामले की तह तक पहुंचा जा सके।’
ट्रूडो ने सोमवार को कहा था कि कनाडा के पास जून में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ होने से जुड़ी खुफिया जानकारी है। ट्रूडो के इन आरोपों को भारत ने नकार दिया था।
इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि कनाडाई सरकार ने जांच के बाद ह्यूमन और सिग्नल दोनों तरह की खुफिया जानकारी इकट्ठा की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडा में मौजूद भारतीय अधिकारियों के संचार से जुड़े सबूत हैं, जो पांच देशों वाले फाइव आइज संगठन की ओर से मिली है।
भारतीय अधिकारियों की हुई जासूसी?
फाइव आइज एक खुफिया जानकारी साझा करने वाला नेटवर्क है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। संचार से जुड़े सबूत को लेकर माना जा रहा है कि इस ग्रुप ने भारती अधिकारियों के फोन, ईमेल या लैपटॉप में सेंध लगाई। हालांकि जस्टिन ट्रूडो ने यह नही बताया कि उनकी एजेंसियों ने किस तरह के सबूत इकट्ठा किए हैं। इसके अलावा दूसरे देशों में अपने दुश्मनों को मारने वाले अमेरिका के विदेश मंत्री ने निज्जर की मौत पर जवाबदेही की बात कही है।
बाइडेन ने जताई थी चिंता
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से लगाए गए आरोपों से हम चिंतित हैं। इसके अलावा व्हाइट हाउस ने भी इसी तरह की चिंता जताई है। इसके अलावा एक रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया जी-20 शिखर सम्मेलन में आने के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी से इस मामले पर चिंता जताई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के पीएम ने सीधे मोदी से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS Highlights: 34 वनडे में शुभमन गिल ने दिखाया अपना दम, भारत 5 विकेट से जीता
DUSU Election 2023 Result: DUSU चुनाव के लिए मतगणना आरंभ, दोपहर तक आएगा परिणाम
Weather Update Today: UP से MP तक इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल