Advertisment

Ban on Flights: कनाडा ने फिर लगाई भारतीय हवाई यात्रियों पर रोक, 21 जून तक तक बढ़ाया बैन

Ban on Flights: कनाडा ने फिर लगाई भारतीय हवाई यात्रियों पर रोक, 21 जून तक तक बढ़ाया बैन, Canada again imposes ban on Indian air travelers extended ban till 21 June

author-image
Shreya Bhatia
Ban on Flights: देश में कोरोना के हालात पर श्रीलंका का नया कदम, 21 मई से लगाएगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध

ओटावा। (भाषा) कनाडा ने कोविड-19 के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के लिए भारत और पाकिस्तान से सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध को 21 जून तक एक और महीने के लिए बढ़ा दिया है। ‘कनाडियन ब्रॉडकास्टिंग कोरपोरेशन’ (सीबीसी) न्यूज ने बताया कि भारत और पाकिस्तान से आने वाले विमानों पर 22 अप्रैल को लगाए पहले प्रतिबंध की 30 दिन की अवधि शनिवार को खत्म हो रही थी जिसके बाद प्रतिबंध बढ़ाया गया।

Advertisment

दोनों देशों से आने वाले सीधे विमानों पर रोक

शुक्रवार को बताया कि आवश्यक सामान जैसे कि टीकों और निजी सुरक्षा उपकरण की आवाजाही के लिए मालवाहक विमानों को आने की अनुमति दी जाएगी। वायुकर्मियों को दिए एक नोटिस के अनुसार, ‘‘परिहवन मंत्री का मानना है कि विमानन सुरक्षा और लोगों की रक्षा के लिए यह आवश्यक है।’’ खबर के अनुसार, दोनों देशों से आने वाले सीधे विमानों पर रोक के बावजूद भारत या पाकिस्तान से यात्री तीसरे देश से यात्रा करते हुए कनाडा आ सकते हैं।

कोविड-19 के खतरे को कम करने के लिए पाबंदी

कनाडा में प्रवेश से पहले अंतिम गंतव्य स्थल पर कोविड-19 से संक्रमित न पाए जाने की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। परिवहन मंत्री उमर अलगब्रा ने कहा कि ‘‘कोविड-19 और उसके स्वरूपों के आने के खतरे को कम करने लिए जन स्वास्थ्य सलाह के आधार पर’’ पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि हमने इस पाबंदी के बाद से अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले यात्रियों में संक्रमण के मामलों में अच्छी-खासी कमी देखी है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें