Snake Facts: दुनिया में जानवरों को पालने का क्रेज दिन प्रतिदन बढ़ता जा रहा है। जहां ज्यादातर लोग कुत्ता पालना पसंद करते है वहीं इसके अलावा बिल्ली, चूहा आदि भी लोग अपने शौक के हिसाब से पालना पसंद करते है। जबकि ऐसे भी कुछ लोग है जिन्होंने जंगली जानवरों को भी पालतू बना रखा है। अरब के शेखों ने शेर और चीते जैसे जानवर पाल रखे है। कुछ खतरनाक जानवरों में से एक सांप को भी लोग पालने की सोचते है। तो ऐसे में सवाल यह है कि क्या सांपों को पालतू बनाया जा सकता है। आईए जानते है क्या कहते है एक्सपर्ट्स?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सांपों को पालतू बनाना बेहद मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुनिया भर में सांपों की 2500 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 20 फीसदी सांप बेहद जहरीले किस्म के हैं वहीं भारत की बात की जाए तो कुल 300 प्रजातियों में 50 प्रजातियां बेहद जहरीले है, जो इंसान को मौत के घाट उतार सकती है। कई आंकड़ों के मुताबिक, सांप काटने की वजह से सबसे ज्यादा मौतें भारत में होती है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, किसी भी जानवर को पालतू बनाने के लिए उसे ट्रेनिंग दी जाती है। कुछ जानवर उसे जल्दी सीख जाते हैं, वहीं कुछ जानवरों की ट्रेनिंग लंबी चलती है। लेकिन जब बात सांप की होती है तो उसे ट्रेंड नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सांपों के दिमाग में सेरेब्रल हेमिस्फीयर नहीं पाया जाता है जो बाकी जानवरों में मौजूद होता है। बता दें कि सेरेब्रल हेमिस्फीयर ही होता है जिसकी मदद से जानवर किसी चीज को सीख पाते है। चूंकि सांप नहीं सीख सकता, इस वजह से सांपों को पालतू नहीं बनाया जा सकता।