हाइलाइट्स
-
मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान
-
लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार
-
शहडोल की सभा में दिया बयान
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) से जुड़ी ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के किए वादे को जल्द ही पूरा करने वाले हैं।
लाड़ली बहनों से किया ये वादा शिवराज ने विधानसभा चुनाव से पहले किया था।
लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाई जाएगी
तत्कालीन शिवराज सरकार की इस मास्टरस्ट्रोक लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की लॉन्चिंग के दौरान शिवराज ने ऐलान किया था कि जल्द ही लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 3 हजार किया जाएगा।
अब लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार
शहडोल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डॉ मोहन यादव (CM mohan yadav) ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद लाड़ली बहना योजना बंद नहीं होगी, बल्कि वादे के मुताबिक लाड़ली बहना की राशि बढ़ा कर 3 हजार कर दी जाएगी।
MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव पूरा करेंगे शिवराज का वादा, लाड़ली बहनों को ऐसे मिलेगा लाभhttps://t.co/nElblJECkH#ladlibehna #mohanyadav #shivrajsinghchouhan #MadhyaPradesh #yojna pic.twitter.com/O2HcEamByd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 14, 2024
CM मोहन यादव ने कहा, निभाऊंगा शिवराज का हर एक वादा
जैसा कि ज्ञात ही है कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu patwari) ने इस बात को मुद्दा बना दिया था। जीतू ने कहा था कि यदि सरकार ने वादा पूरा नहीं किया तो लोकसभा चुनाव से पहले लाखों लाड़ली बहनों (Ladli behna) को साथ लेकर राजधानी भोपाल में ऐतिहासिक प्रदर्शन करूंगा।
लेकिन अब उल्टी गंगा जरूर बहती नजर आ रही है, जीतू पटवारी (Jitu patwari)तो अपने ऐलान के मुताबिक कोई प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन सीएम मोहन यादव (Mohan yadav) ने जरूर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो घोषणा की थी लाड़ली बहनों को 3 हजार देने की, इसे पूरा करने का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें: MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: घर बनाने आएंगे खाते में इतने रुपए, क्या आप भी हैं इस योजना के पात्र?
राशि ट्रांसफर की तारीख नहीं बदलेगी
CM डॉ मोहन यादव ने ऐलान करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी योजना (Ladli Behna Yojana) बंद नहीं होगी। अभी लाडली बहनों को 1250 रुपए मिल रहे हैं।
मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी जाएगी।
सीएम ने कहा कि इस वादे को हमारी सरकार पूरा करेगी। प्रदेश (Madhya pradesh) की किसी भी बहन को इस योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
लाड़ली बहनों के खाते में हर महीने की 10 तारीख को योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि बैंक खाते में जमा हो जाएगी। यदि छुट्टी या किसी अन्य वजह से ऐसा नहीं हुआ तो 10 तारीख से पहले बहनों के खाते में राशइ जमा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: आज आएगी लाड़ली बहनों के खाते में 11वीं किस्त की राशि, यदि नहीं आए पैसा तो ये करें काम