शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur News: जिले को स्वच्छ, सुन्दर एवं स्वच्छता में अव्वल दर्जे पर लाने के लिये ”हमारा शाजापुर स्वच्छ शाजापुर” अभियान का शुभारंभ कलेक्टर किशोर कन्याल ने शाजापुर को स्वच्छ, सुन्दर व स्वच्छता में अव्वल दर्जे पर लाने के लिए जनप्रतिनिधिगण व अधिकारिगण के साथ मिल कर स्थानीय लालघाटी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से प्रारंभ की है।
यह भी पढ़ें- Shajapur News: शाजापुर जिला जेल में कैद है महिला के साथ पांच साल का बच्चा, न्यायाधीश ने दिए रिहाई के निर्देश
कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई की
इस दौरान कलेक्टर किशोर कन्याल स्वयंम ने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई की गई। इसके अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिए अनेकों सार्वजनिक स्थानों पर सुंदर चित्रकारी करवाई जा रही है। जिससे कि आने वाले दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की सूची में शाजापुर बेहतर स्थिति में आ सके। स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल आने तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है इसको लेकर कई ईलाको में सबसे अधिक सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2023: लगने जा रहा सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण
साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए
उन्होंने सफाई रूट चार्ट बनाने एवं सफाई कर्मियो से प्रतिदिन शहर की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जो सफाईकर्मी अच्छा कार्य करेगा, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। जिले को स्वच्छता में नम्बर वन पर लाने के लिये शहर की निरंतर साफ-सफाई करवाने, कचरा वाहन द्वारा कचरा एकत्रित करने, वेस्ट कचरा जैसे- पॉलिथिन, खराब जूते, बाटल आदि को छंटवाकर अलग-अलग करने, समय पर विद्युत लाईन बंद-चालू करने, पॉलिथिन का विक्रय एवं सामग्री प्रदाय करने में उपयोग करने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये।
सभी नागरिकों से अनुरोध किया
कलेक्टर कन्याल ने जिले के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे शाजापुर को स्वच्छता में नम्बर वन पर लाने में आगे आए एवं अपने आस-पास साफ-सफाई रखे। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष संतोश जोशी, सीएमओ अशफाक खान, सीएमएचओ डॉ. राजू निदारीया, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, उप संचालक कृषि कमल यादव, नवनीत दुबे, गायत्री विजयवर्गीय, सीमा शर्मा, आशीष नागर, निरज वैष्णव, सभापति दुष्यंत सोनी, सतीश राठौर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: ये हैं सुपर दादी, इनके सामने युवा भी हैं फेल, जानिए क्यों…