Advertisment

Camera : 9 हजार से भी कम कीमत में खरीदे धासू कैमरा, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन

Camera : 9 हजार से भी कम कीमत में खरीदे धासू कैमरा, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन camera-buy-a-good-camera-for-less-than-9-thousand-know-its-specifications-akt

author-image
Abhishek Tripathi
Camera : 9 हजार से भी कम कीमत में खरीदे धासू कैमरा, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन

आप कैमरा खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट में अभी 9,999 में SJCAM SJ6 Legend कैमरा मिल रहा है। इसमें 16 मेगाफिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 4k वीडियो रिकार्ड कर सकता है। इस कैमरे में CMOS का सेंसर लगा हुआ है। अभी Flipkart Big Saving Days सेल आ रही है जिसमें ये कैमरा 9 हजार के भी कम प्राइज में खरीद सकते हैं। इस कैमरे की 1 साल की वारंटी दी गई है।

Advertisment

SJCAM SJ6 Legend SJ6 Legend Sports and Action Camera (Black, 16 MP)

इस कैमरे के क्या है स्पेसिफिकेशन

  • यह कैमरा SJCAM ब्रांड का 16 मेगापिक्सल कैमरा है।
  • इसमें 4K, 1080P, 720P रेजोल्यूशन में वीडियों रिकार्ड किया जा सकता है।
  • इसका ISO 100 से 1600 तक ले जाया जा सकता है।
  • इस कैमरे में 2 inch की LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका यूज कैमरे से फोटो खीचते व वीडियो बनाते समय किया जा सकता है।
  • इस कैमरे में 128 GB की मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

कस्टमर दे रहे अच्छा रिव्यू

जो कस्टमर SJCAM SJ6 Legend कैमरा यूज कर रहे हैं उनके द्वारा इसके लिए अच्छा रिव्यू दिया गया है। अभी इसकी फ्लिपकार्ट में 2,287 रेटिंग और 338 रिव्यू के साथ 5 में से 4.1 स्टॉर की रेटिंग है। लोगों के द्वारा इस कैमरे से खीचे फोटो को भी शेयर किया गया है।

यह भी पढ़े: 400 रूपए की कम कीमत में खरीदे स्मार्टवॉच, जानिए और क्या है ऑप्सन

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें