Advertisment

राष्ट्रपति को ‘President of Bharat’ बताना ‘राज्यों के संघ’ पर हमला: कांग्रेस

राष्ट्रपति को ‘President of Bharat’ बताना ‘राज्यों के संघ’ पर हमला: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कही ये बात.

author-image
Shyam Nandan
राष्ट्रपति को ‘President of Bharat’ बताना ‘राज्यों के संघ’ पर हमला: कांग्रेस

नयी दिल्ली। President of Bharat: कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 'राज्यों के संघ' पर हमला हो रहा है।

Advertisment

कांग्रेस ने दावा किया कि जी-20 रात्रिभोज के निमंत्रण में राष्ट्रपति को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ (President of Bharat) बताया गया है।

जयराम रमेशने X पर लिखा ये पोस्ट

So the news is indeed true.

Rashtrapati Bhawan has sent out an invite for a G20 dinner on Sept 9th in the name of 'President of Bharat' instead of the usual 'President of India'.

Now, Article 1 in the Constitution can read: “Bharat, that was India, shall be a Union of States.”

Advertisment

But now even this “Union of States” is under assault.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह खबर वास्तव में सच है। राष्ट्रपति भवन ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए नौ सितंबर को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ के बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’  के नाम पर निमंत्रण भेजा है।’’

https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1698933738548126165

संविधान में अनुच्छेद 1 में लिखा है...

उन्होंने कहा, ‘‘अब, संविधान में अनुच्छेद 1 में लिखा है: ‘‘भारत, अर्थात इंडिया, राज्यों का एक संघ होगा। लेकिन अब इस ‘राज्यों के संघ’ पर भी हमले हो रहे हैं।’’

जी-20 शिखर सम्मेलन भारत की अध्यक्षता में नौ से 10 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जा रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित दुनिया भर के कई राष्ट्राध्यक्ष इसमें भाग ले रहे हैं।

Advertisment

एक अन्य पोस्ट में रमेश ने कही ये बात...

https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1698948535625126006

एक अन्य पोस्ट में रमेश ने कहा, ‘‘मोदी इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करना जारी रख सकते हैं और भारत को बांट सकते हैं। लेकिन हम विचलित नहीं होंगे।

आखिर ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्कलूसिव अलायंस) के घटक दलों का उद्देश्य क्या है? यह भारत है - सद्भाव, मेलजोल, मेल-मिलाप और विश्वास लाओ। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!’’

सरकार देश का नाम बदलने में जुट गई है: कांग्रेस का दावा

कांग्रेस ने दावा किया कि जी-20 रात्रिभोज के निमंत्रण में राष्ट्रपति को ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ कहकर संबोधित किया गया है और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) से डर एवं नफरत के चलते सरकार देश का नाम बदलने में जुट गई है।

Advertisment

मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘बांटने वाली’ इस राजनीति के सामने नहीं झुकेगा और वह जीत हासिल करेगा।

विध्वंसक दिमाग सिर्फ यही सोच सकता है: केसी वेणुगोपाल

https://twitter.com/kcvenugopalmp/status/1698966463556514052

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा का विध्वंसक दिमाग सिर्फ यही सोच सकता है कि लोगों को कैसे बांटा जाए। एक बार फिर, वे ‘इंडियंस’ और भारतीयों के बीच दरार पैदा कर रहे हैं। स्पष्ट है कि हम सभी एक हैं! जैसा कि अनुच्छेद 1 कहता है - इंडिया, जो भारत है, राज्यों का एक संघ होगा।’’

वे ‘इंडिया’ से डरते हैं: वेणुगोपाल

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह तुच्छ राजनीति है क्योंकि वे ‘इंडिया’ से डरते हैं। जो करना है कर लो मोदी जी, जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!’’ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया, ‘‘जी-20 सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति द्वारा मेहमानों को भेजे गए आमंत्रण पत्र में ‘रिपब्लिक ऑफ इंडिया’ की जगह ‘रिपब्लिक ऑफ भारत’ लिखा जाना प्रधानमंत्री मोदी की बौखलाहट नहीं, बल्कि सनक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह ‘इंडिया’ से घबराते हैं यह तो हमें पता था, पर इतनी नफ़रत... कि देश का नाम ही बदलने लग जाएंगे... ? यह उनकी दहशत है । अब तो एक नाकाम तानाशाह, जिसके हाथ से सत्ता जाने वाली है उसकी छटपटाहट देख कर तरस आता है।“

ये भी पढ़ें:

>> Ibrahim Ali Khan: जल्द फिल्म सरजमीं से बॉलीवुड डेब्यू करेगें सैफ के छोटे नवाब, मिली दूसरी फिल्म ये भी

>> Ronil Singh Highway Stretch: कैलिफोर्निया के एक राजमार्ग खंड का नाम भारतीय मूल के दिवंगत पुलिस अधिकारी पर

>> Viral Video: शाहरुख खान, सुहाना और नयनतारा के साथ पहुंचे तिरूपति, देखें वीडियो

>> Janmashtami, Baby Name: जन्माष्टमी पर घर पर आने वाला है नन्हा मेहमान, अपने लाड़ले को दें श्री कृष्ण से जुड़े ये नाम

>> क्या आप बार-बार बिजली कटौती से हैं परेशान? आपको मिल सकता है मुआवजा, जानें क्या हैं नियम?

प्रेसिडेंट ऑफ भारत, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया, राज्यों के संघ, राज्यों के संघ पर हमला, कांग्रेस का आरोप, कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप, जी-20 शिखर सम्मेलन, जी-20 निमंत्रण, president of bharat president of india, union of states, attack on union of states, congress allegation, congress allegation on bjp, g-20 summit, g-20 invitation

कांग्रेस का आरोप प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया प्रेसिडेंट ऑफ भारत राज्यों के संघ राज्यों के संघ पर हमला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें