/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/patients.jpeg)
भोपाल: मध्य प्रदेश सहित राजधानी में कोरोना का कहर जारी है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस मिलने की वजह से अस्पतालों में बेड़ मिलने में भी परेशानियां आ रही हैं और मरीज को लेकर लोग अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं, ये पता लगाने के लिए कि बेड़ खाली है या नहीं। ऐसे में मरीजों की स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ती चली जाती है।
वहीं इस स्थिति को देखते हुए हए भोपाल के कोविड अस्पतालों में खाली बेड़ की जानकारी के लिए आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी निकाल सकते हैं। इन नंबरों पर फोन लगाकर आप अस्पतालों में खाली बेड, ऑक्सीजन और मेडिकल संबंधी सभी जानकारी ले सकते हैं।
ये है टोल फ्री नंबर
अगर आप अपने शहर में प्राइवेट या सरकारी अस्पताल से किसी प्रकार की कोई जानकारी लेना चाहते हैं और अगर आपको रिस्पोंस नहीं मिल रहा तो आप टेल फ्री नंबर 104 और 1075 पर फोन करके मदद ले सकते हैं। इन नंबरों पर फोन लगाकर भी आप पता कर सकते हैं कि आपके शहर या कस्बे के नजदीकी अस्पताल में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड खाली हैं या नहीं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us