Advertisment

Call Recording Identify Tips : कैसा पता चलेगा, कोई आपकी कॉल रिकार्ड कर रहा है या नहीं, यहां जानें तरीका

author-image
Preeti Dwivedi
Call Recording Identify Tips : कैसा पता चलेगा, कोई आपकी कॉल रिकार्ड कर रहा है या नहीं, यहां जानें तरीका

नई दिल्ली। Call Recording Identify Tips आज के इस त​कनीकि युग में लोग अपनी प्राइवेसी को life style लेकर बेहद परेशान होते हैं। कोई कहीं कैमरा लगाए रहता है तो कोई मोबाइल से डाटा चोरी करता है। इसी में एक सबसे बड़ा रिक्स होता है कॉल रिकार्ड को लेकर। जी हां लोग एक दूसरे के सबूत जुटाने के लिए आज कल कॉल रिकार्ड का सहारा लेने लगे हैं। mp breaking news पर सवाल ये उठता है कि कैसे पहचाना जाए कि आपकी कॉल रिकार्ड हो रही है या नहीं। तो चलिए इसके लिए हम आपको बताते हैं कुछ ट्रिक्स। जिससे पता चलेगा कि कहीं आपकी बातचीत को भी तो कोई कॉल रिकार्ड के माध्यम से सुरक्षित तो नहीं कर रहा है।

Advertisment

कई ऐप्स देते हैं वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा —
आपको बता दें आज तकनीक के इस युग में कई स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप्स हैं जो वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग करने की सुविधा देते हैं। कई मोबाइल फोन कंपनियां तो ये फीचर इनबिल्ट करके ही लोगों को फोन में देती हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप ये कैसे पता कर सकते हैं कि आपकी कॉल भी तो कोई रिकॉर्ड नहीं कर रहा है। आपको बता दें बिना किसी की इजाजत के किसी की कॉल रिकॉर्ड करना भी एक प्रकार की चोरी है। ऐसा करना भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 के विरुद्ध है। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई हो सकती है।

इस तरह पहचाने की कॉल रिकॉर्ड हो रही है या नहीं

बीप साउंड —
आपको बता दें कॉल रिकॉर्ड के लिए हालांकि कोई थंब रूल नहीं है। लेकिन आपको बता दें यदि कोई आपको कॉल करे या​ आपके पास कॉल आए और बड़ी देर तक बाद करते—करते उसमें बीप साउंड सुनाई दे तो समझ जाएगी आपकी कॉल रिकार्ड की जा रही है। कई बार होता यूं है कि लोग मोबाइल ऐप्स से माध्यम से कॉल रिकार्ड करता है जिसमें आपको बीप साउंड सुनाई देता है।

मोबाइल का हीट होना —
कई बार ऐसा होता है कि हैकर कॉल रिकॉर्डिंग के लिए आपके मोबाइल में ऐसे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देते हैं जो मोबाइल को गर्म करते हैं। इसलिए अगर आपका भी मोबाइल गर्म हो तो समझ जाएं आपकी कॉल रिकार्ड हो रही है।

Advertisment

ज्यादा डाटा यूज होना —
आपको बता दें अगर कॉलिंग के समय आपके मोबाइल से सामान्य से ज्यादा डाटा यूज हो रहा है तो इस बात के संकेत हो सकते हैं कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही हो. डाटा की खपत को जरूर चेक करें। ऐसा भी हो सकता है कि ये ऐप्स किसी सर्वर पर आपकी जानकारी अपलोड कर रहे हो।

पॉपअप मैसेज आ रहे हों —
आपको बता दें कई बार ऐसा होता है कि आपके स्मार्ट फोन पर पॉपअप ऐड और मैसेज आने लगते हैं। इसका मतलब है कि आपका मोबाइल फोन स्पाई किया जा रहा है जिसके जरिए आपकी निजी जानकारी चुराई जा सके।

मोबाइल स्क्रीन बिना यूज के आन होना -
अगर आप अपना फोन इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं फिर भी उसकी स्क्रीन ऑन हो गई है या फिर मोबाइल फोन अपने आप साइलेंट मोड पर चला गया है तो समझ जाइए कि आपके मोबाइल फोन की जासूसी की जा रही है और आपकी निजी जानकारी या कॉल रिकॉर्ड चुराई जा रही हैं।

Advertisment

माइक पैनल दिखाई दे —
कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल फोन की स्क्रीन के ऊपर माइक का पैनल दिखाई देता है। यदि आपके मोबाइल पर भी बिना जरूरत के ये बना दिखाई दे तो समझ जाइए कि आपकी कॉल या बातें रिकॉर्ड हो रही हैं।

call recording audio call recording auto call recording call recording announcement off Call Recording apps call recording complete guide call recording kaise call recording kaise dekhen call recording kaise karen call recording on imo call recording settings call-recording-identify tips- hear call recording hidden call recorder hidden call recording pro tip hosted call recording how to check call recording in mobile how to enable call recording live call recording prank call recording realme 7 call recording
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें