Advertisment

अब रात में भी मिलेगी सूरज की रोशनी: धूप की होम डिलीवरी कर रही ये कंपनी; मोबाइल से ऐसे करें ऑर्डर!

California Reflect Orbital Sunlight Selling Update: कैलिफोर्नियां की एक कंपनी रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल दिन ही नहीं, रातों में भी धूप बेच रही है। इसके लिए इसकी वेबसाइट पर जाकर धूप ऑर्डर कर सकते हैं।

author-image
Ujjwal Rai
reflect orbital

reflect orbital

Sunlight Selling: सर्दियों के मौसम में रातें बहुत ठंडी होती हैं। ऐसे में लोग रातों में भी धूप की आशा करते हैं, लेकिन, क्या हो अगर ये सच हो जाए। दरअसल, कैलिफोर्नियां की एक कंपनी धूप बेच (Sunlight Selling) रही है। यही नहीं आप धूप या यूं कहें कि सूरज की रोशनी अपने घर तक ऑर्डर कर सकते हैं।

Advertisment

बता दें कि कैलिफोर्नियां की एक कंपनी रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल (Reflect Orbital) दिन ही नहीं, रातों में भी धूप बेच रही है। इससे जुड़ा वीडियो भी इस कंपनी ने शेयर किया था। इस वीडियो में देख सकते हैं, कि एक शख्स अंधेरे में अपने मोबाइल फोन में रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल की वेबसाइट (Sunlight Selling) पर जाकर कुछ करता है और बटन दबाते ही आसमान में एक चमक दिखने लगती है। ये वीडियो कंपनी के को फाउंडर बेन नोवैक ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

https://twitter.com/bennbuilds/status/1826682383514697993

कैसे पहुंचेगी सूरज की रोशनी?

कंपनी के को फाउंडर बेन नोवैक के मुताबिक उन्होंने अपने साथी के साथ मिलकर मिरर और सैटेलाइट (Sunlight Selling) की मदद से ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिसकी वजह से न केवल दिन में बल्कि रात में भी धूप की डिलीवरी (Sunlight Selling) की जा सकेगी। बता दें कि सोलर मिरर और सेटेलाइट की मदद से धूप बेचने का काम होगा। इस दौरान स्पेस में तैरते मिरर सूरज की रोशनी को धरती के उन हिस्सों में रिफ्लेक्ट करेंगे, जहां अंधेरा होगा।

5 बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप: आपके गेमिंग अनुभव को ले जाएंगे नेक्स्ट लेवल, कीमत 50 हजार से भी कम

Advertisment

— Ben Nowack (@bennbuilds) March 13, 2024

कहां-कहां डिलीवर होगी धूप?

सूरज की रोशनी को ऑर्डर (Sunlight Selling) करने के लिए आप गूगल पर रिफ्लेक्ट ऑरबिटल की वेबसाइट पर जाएं, उसके बाद वहां दो ऑप्शन एक्सप्लोर लाइटिंग और एक्सप्लोर एनर्जी दिखेंगे।

[caption id="attachment_700007" align="alignnone" width="686"]reflect orbital Reflect Orbital Website Home Page[/caption]

रात में धूप लेने के लिए एक्सप्लोर लाइटिंग (Explore Lightning) ) पर क्लिक करें और रात में सोलर पैनल को एक्टिव करने के लिए धूप चाहिए, तो एक्सप्लोर एनर्जी (Explore Energy) पर जा सकते हैं। दोनों ऑप्शन पर क्लिक करने पर मैप खुलेगा। इस दौरान कर्जर घुमाकर अपना स्पॉट चुन सकते हैं।

Advertisment

फिलहाल बंद है एप्लीकेशन
reflect orbital

नीचे एक्सप्लोर के ऑप्शन पर क्लिक कर आप लोकेशन देख सकते हैं, जहां ये कंपनी धूप पहुंचाने (Sunlight Selling) का दावा कर रही है। हालाकिं, एप्लीकेशन अभी बंद हो गई हैं। वहीं, जिन लोगों ने बुक कर लिया है, उन्हें 2025 के अंत तक धूप पहुंचाने का दावा किया गया है। इस साल अगस्त महीने में 30 हजार से ज्यादा लोग इसे बुक कर चुके हैं।

इन जगहों पर डिलीवर होगी सूरज की रोशनी!

[caption id="attachment_700009" align="alignnone" width="678"]reflect orbital इन जगहों पर डिलीवर होगी धूप[/caption]

इस वेबसाइट पर एक्सप्लोर पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर लोकेशन दिखाई देगी देंगी, जहां सूरज की रोशनी डिलीवर (Sunlight Selling) की जाएगी। इनमें लॉस एंजिल्स (Los Angeles), न्यू यॉर्क (New York), साउथ सूडान (South Sudan), पेरिस (Paris), टोक्यो (Tokyo), दुबई (Dubai) और रियो (Rio) शामिल हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें...भारत की हाइपरसोनिक मिसाइल: रेंज में आधा चीन और पूरा पाकिस्तान, एक सेकेंड में 3.087 किमी की रफ्तार, जानें पूरी डिटेल

Reflect Orbital California startup Sunlight Distribution
Advertisment
चैनल से जुड़ें