Advertisment

Cadbury Bournvita Controversy : आखिर क्यों इन्फ्लुएंसर ने बॉर्नविटा को बताया खतरनाक! फिर माफी मांगते हुए वीडियो किया शेयर

इन्फ्लुएंसर रेवंत हिमतसिंग्का (Influencer Revant Himatsingka) को कथित तौर पर एक वीडियो बनाकर इसे हेल्थ के लिए हानिकारक बताया।

author-image
Bansal News
Cadbury Bournvita Controversy : आखिर क्यों इन्फ्लुएंसर ने बॉर्नविटा को बताया खतरनाक! फिर माफी मांगते हुए वीडियो किया शेयर

Cadbury Bournvita Controversy : खाने की चीजों पर बवाल जहां पर थमने का नाम नहीं लेता है वही पर इन दिनों कैडबरी के उत्पाद बॉर्नविटा (Bournvita) पर बवाल सुर्खियों में आया है जहां पर इन्फ्लुएंसर रेवंत हिमतसिंग्का (Influencer Revant Himatsingka) को कथित तौर पर एक वीडियो बनाकर इसे हेल्थ के लिए हानिकारक बताया तो वही पर कंपनी का नोटिस जब इस इन्फ्लुएंसर को मिला उसने माफी मांगते हुए प्रॉडक्ट की तारीफ कर दी ।

Advertisment

पहले की थी प्रॉडक्ट की आलोचना 

यहां पर हिम्मतसिंग्का ने उत्पाद के "पोषण मूल्य" को "गलत संचार" करने के लिए ब्रांड की आलोचना की. उन्होंने उन दावों का भी मजाक उड़ाया जो ब्रांड अपनी पैकेजिंग पर करता है। जिसमें वीडियो के कैप्शन में लिखा कि, "क्या सरकार को कंपनियों को अपने पैकेज पर खुलकर झूठ बोलने की अनुमति देनी चाहिए? माता-पिता अपने बच्चों को कम उम्र में ही चीनी का आदी बना रहे हैं, और बच्चे जीवन भर चीनी के लिए तरसते रहते हैं." ट्विटर और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर किया गया.

फिर मांगी माफी और की तारीफ

आपको बताते चलें कि, शुक्रवार को हिमतसिंग्का ने बॉर्नविटा से माफी मांगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया, "मैंने 13 अप्रैल को भारत की सबसे बड़ी कानून फर्मों में से एक से कानूनी नोटिस प्राप्त करने के बाद (बॉर्नविटा) वीडियो को हटाने का फैसला किया है. मैं वीडियो बनाने के लिए कैडबरी से माफी मांगता हूं. मैंने कोई इरादा नहीं किया था." किसी भी ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने या किसी कंपनी को बदनाम करने के लिए और न ही किसी अदालती मामले में भाग लेने के लिए मेरी रुचि या संसाधन हैं और मैं बहुराष्ट्रीय कंपनियों से इसे कानूनी रूप से आगे नहीं बढ़ाने का अनुरोध करता हूं."सबसे पहले बॉर्नविटा के फायदों के बारे में बताया. बाद में उन्होंने बताया कि बॉर्नविटा में चीनी, कोको ठोस, एक रंग 150 डिग्री सेल्सियस (जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि वह कैंसर पैदा करने वाला था), एक पायसीकारी और तरल ग्लूकोज है." उन्होंने कहा था, उसमें प्रति 100 ग्राम में 50 ग्राम चीनी है. मूल रूप से, इस बैग का पूरा आधा हिस्सा केवल चीनी है।

Image

https://twitter.com/i/status/1647089041870028800

कैडबरी ने दावों को बताया झूठा 

यहां पर कैडबरी के लगे आरोपों पर बीते 9 अप्रैल को कंपनी ने इन दावों को झूठा बताते हुए स्पष्टीकरण नोट जारी किया है। जिसमें कंपनी ने कहा कि, "बॉर्नविटा में विटामिन ए, सी, डी, आयरन, जिंक, कॉपर और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व होते हैं जो प्रतिरोधक क्षमता बनाने में मदद करते हैं. ये कई वर्षों से हमारे फॉर्मूलेशन का हिस्सा रहे हैं. हमने हमेशा कहा है कि यह" शरीर के स्वस्थ कामकाज में मदद करता है. प्रतिरक्षा प्रणाली "कई वर्षों से हमारे पैक के पीछे (कोविड -19 महामारी से पहले भी)"
Advertisment

legal notice Bournvita Influencer Influencer Deletes Post On Bournvita Influencer Deletes Post On Bournvita After Legal Notice Influencer told Bournvita harmful
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें