Advertisment

Cabinet Secretariat Recruitment 2023: कैबिनेट सेक्रेटियाट में निकली भर्ती, जानें क्या है योग्यता, इस लिंक से करें अप्लाई

कैबिनेट सेक्रेटियाट डीएफओ रिक्रूटमेंट 2023 का नोटिस जारी कर दिया गया है. सचिवालय ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 100 से ज्यादा पद पर आवेदन मांगे हैं

author-image
Bansal news
Cabinet Secretariat Recruitment 2023: कैबिनेट सेक्रेटियाट में निकली भर्ती, जानें क्या है योग्यता, इस लिंक से करें अप्लाई

Cabinet Secretariat Recruitment 2023: कैबिनेट सेक्रेटियाट डीएफओ रिक्रूटमेंट 2023 का नोटिस जारी कर दिया गया है. कैबिनेट सचिवालय में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए यह खुशखबरी है.

Advertisment

बता दें सचिवालय ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 100 से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. आवेदन 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हो चूका है और भर्ती की प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी.

इस लिंक से करें आवेदन

सचिवालय ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पद पर ऑफलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको कैबिनेट सेक्रेटियाट के नीचे दिये पते पर एप्लीकेशन साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तय तारीख के पहले भेजने होंगे.

डिटेल पता करने के लिए आप सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट cabsec.gov.in.पर जा सकते हैं.

Advertisment

शैक्षणिक योग्यता

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन गेट स्कोर के माध्यम से होगा. बता दें साल 2021, 2022 और 2023 के गेट स्कोर को मान्यता दी जाएगी. इसके अलावा डिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बीटे या एमएमससी पास होना जरूरी है.

आयु सीमा

ये पद कैबिनेट सेक्रेटियाट डिप्टी फील्ड ऑफिसर टेक्निकल के हैं. उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 साल निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया

बता दें इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले उम्मीदवारों का गेट स्कोर देखा जाएगा. इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू होगा. उसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन कराया जाएगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

Advertisment

इस पते पर भेजें आवेदन

कैबिनेट सेक्रेटियाट रिक्रूटमेंट 2023 के लिए केवल ऑफलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन इस पते पर भेजना होगा – पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली – 110003.

शुल्क और सैलरी

इन पद की खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.

सैलरी

जहां तक सैलरी की बात है तो सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 90 हजार रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इतना ही नहीं इसके साथ में दूसरे एलाउंस भी मिलेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Best Exercise For Lower Back Pain: क्या आप भी करते है 9 टू 6 जॉब, इस योग से पाएं पीठ दर्द की समस्या से छुटकारा

CG News: करोड़ों की लागत से बनने वाले अस्पताल भवन में भ्रष्टाचार, अफसरों के निर्देश पर ढहाए गए पिलर

Karwa Chauth Jewellery Designs: इन ज्वेलरी सेट डिजाइन से खुद को बनाएं क्लासी, लोग कहेगें करवा चौथ का चांद

Health Update: खाना खाने में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, भूलकर भी ना करें ये चूक

Night Shift Duty: क्या आप भी करते हैं नाइट शिफ्ट? Memory Loss का हो सकता है खतरा

Cabinet Secretariat Recruitment 2023, Cabinet Secretariat Recruitment, Cabinet Secretariat, Cabinet Recruitment, कैबिनेट सेक्रेटियाट डीएफओ रिक्रूटमेंट 2023, कैबिनेट सेक्रेटियाट डीएफओ रिक्रूटमेंट, कैबिनेट सेक्रेटियाट, Job News

Cabinet Secretariat Recruitment Cabinet Recruitment Cabinet Secretariat Cabinet Secretariat Recruitment 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें