Advertisment

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- बंटोगे तो कटोगे: दोहराई UP के CM योगी की बात, 25 साल बाद होगा बच्‍चों के लिए खतरा

Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya: इंदौर में गुरुवार की रात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, "योगी

author-image
Aman jain
Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya

Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya

Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya: इंदौर में गुरुवार की रात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा, "योगी जी ने सही कहा है, बंटोगे तो कटोगे।" उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले 25 साल हमारे बच्चों के लिए बहुत खतरा है, क्योंकि देश की डेमोग्राफी बदल रही है।

Advertisment

विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण की नीति अपनाकर देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चलें।

गरबा महोत्सव में बोले विजयवर्गीय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार रात बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती द्वारा आयोजित सादगी गरबा महोत्सव में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं फिर कह रहा हूं, आने वाले 25 साल बाद हमारे बच्चों के लिए बहुत खतरा है।"

उन्होंने देश की डेमोग्राफी में हो रहे बदलावों और कुछ राजनीतिक दलों द्वारा तुष्टिकरण की नीति के कारण देश में अशांति फैलाने वाले लोगों को संरक्षण देने की बात की। विजयवर्गीय ने जोर देते हुए कहा कि इस स्थिति को देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि हम सनातन धर्म के साथ चलें।

Advertisment

कट्टरवाद फैला रहा अराजकता (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya)

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "योगी जी ने सही कहा है, 'बंटोगे तो कटोगे' और हरियाणा की जनता ने बता दिया है कि वे नहीं बाटेंगे।" उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वे गंभीरता के साथ विचार करें और चिंतन करें हमारे धर्म, हमारी परंपरा, हमारी आध्यात्मिक शक्ति, हमारे धर्म गुरु और हमारे धर्म ग्रंथों की श्रेष्ठता पर।

उन्होंने आगे कहा, "अगर विश्व को शांति का मार्ग कोई दिखा सकता है, तो वह भारत है। कट्टरवाद ने पूरी दुनिया में युद्ध के माध्यम से अशांति और अराजकता फैला दी है।"

यह भी पढ़ें- Weather Update: MP के इन 35 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, अगले 3 दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम

Advertisment

पहले भी बोल चुके हैं कुछ ऐसा (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya)

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लगभग 2 महीने पहले एक सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि वह हाल ही में एक रिटायर मिलिट्री ऑफिसर के साथ बैठे थे, जिन्होंने चेतावनी दी थी कि 30 साल बाद देश के अंदर गृह युद्ध शुरू हो सकता है। विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे देश की डेमोग्राफी में हो रहे बदलावों पर हमें गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

महाराणा प्रताप का दिया था उदाहरण 

उन्होंने जोर देकर कहा कि "हिंदू" शब्द को मजबूत करने के लिए हमें प्रयास करना होगा। इसी के साथ यह भी कहा कि होली, दीपावली, राखी, भगवान परशुराम और महाराणा प्रताप जैसे प्रतीक हमारे सभी के हैं।

उन्होंने महाराणा प्रताप का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने हिंदू समाज को बचाने के लिए मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि देश के त्योहार सभी धर्मों के त्योहार हैं और हमें अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 15 अखाड़ों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपए: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान, उज्जैन में जल्द चालू होगी मलखंभ अकादमी

Kailash Vijayvargiya Kailash Vijayvargiya news Hindu-Muslim Indore Garba Mahotsav Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya Repeated the words of UP CM Yogi danger for children after 25 years
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें