/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/gopal.jpg)
भोपाल: कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव (Cabinet Minister Gopal Bhargava) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट लिखकर साझा की है।
https://twitter.com/bhargav_gopal/status/1296814035963273216
उन्होने कहा कि क़ल देर रात करीब 3 बजे भोपाल से गृह नगर गढ़ाकोटा लौटा एवं आज सुबह से सर्दी एवं गले में खरास के लक्षण सामने आये अत: सतर्कता बरतते हुए मैंने अपने सारे कार्यक्रम/दौरे निरस्त कर दिए थे, और मैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का covid टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है।
डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती
मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अन्य सभी परिजनो और स्टाफ़ की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है । वैसे तो मैं पूर्णत: स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ किन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ।
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि विगत एक सप्ताह में मेरे सपर्क में आये हुए सभी साथीगण होम क्वारंटीन हो जाए तथा अपनी जाँच कराएँ | जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा हेतु आपके बीच पुन: उपस्थित होउंगा |
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us