Shivraj Cabinet Decisions: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इस बौठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही कई प्रस्तावों पर मुहर भी लगी। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
पत्रकार सम्मान निधि बढ़ाई
बता दें कि पत्रकार सम्मान निधि को 10,000 से बढ़कर 20,000 और 20,000 से 40,000 करने को कैबिनेट की स्वीकृति मिली है। बता दें कि मुख्यमंत्री अगले सप्ताह में मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करेंगे।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं https://t.co/HgneAsjmt7
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 26, 2023
इसके अलावा इन अहम प्रस्तावो पर मुहर लगी-
— जबलपुर में कटंगी को तहसील बनाने का फैसला
— जिला मउगंज में नई तहसील बनेगी देवतालाब
— पिछोर को नई तहसील बनाने की मंजूरी
— कॉलेज के अतिथि विद्वानों को मिलेंगे 50 हजार महीना
— राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पंचम वेतनमान मिलेगा
— कोटवारों का मासिक मजदूरी 500 रुपये बढ़ेगी
— पटवारी को मिलेंगे अतिरिक्त 4 हजार रुपये
— संबल खिलाड़ी योजना शुरू होगी
— इंदौर में इंफोसिस से 50 एकड़ जमीन वापस लेगी सरकार
ये भी पढ़ें:
Shivraj Cabinet Decisions, Shivraj Cabinet, MP cabinet Meeting, Journalist Honor Fund increased, शिवराज कैबिनेट के फैसले, शिवराज कैबिनेट, एमपी कैबिनेट बैठक, पत्रकार सम्मान निधि बढ़ाई गई